मेकअप के सही इस्तेमाल से छुपाएं पिंपल्स, जानें 5 आसान स्टेप्स

By मनाली रस्तोगी | Published: November 2, 2022 05:32 PM2022-11-02T17:32:14+5:302022-11-02T17:41:17+5:30

पिंपल को कवर करने के लिए हमेशा अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। संक्रमण के कारण ही पिंपल बनता है, ऐसे में अगर सस्ते और अधिक हानिकारक मेकअप का इस्तेमाल किया जाएगा तो यह और भी बिगड़ सकता है।

How to hide pimple with the help of makeup | मेकअप के सही इस्तेमाल से छुपाएं पिंपल्स, जानें 5 आसान स्टेप्स

मेकअप के सही इस्तेमाल से छुपाएं पिंपल्स, जानें 5 आसान स्टेप्स

Highlightsचेहरे पर बने पिंपल को कवर करने के लिए आपको चाहिए ये पांच चीजें- प्राइमर, कंसीलर, कंसीलर ब्रश, फाउंडेशन, सेटिंग पाउडर।रात को पार्टी में जाना हो और शाम तक चेहरे पर अचानक पिंपल आ जाए, यह किसी भी लड़की के लिए अचानक लगने वाले झटके जैसा है।ऐसे में कितने ही घरेलू नुस्खे अपना लो, वह पिंपल तो अपना समय लेकर ही जायेगा।

रात को पार्टी में जाना हो और शाम तक चेहरे पर अचानक पिंपल आ जाए, यह किसी भी लड़की के लिए अचानक लगने वाले झटके जैसा है। ऐसे में कितने ही घरेलू नुस्खे अपना लो, वह पिंपल तो अपना समय लेकर ही जायेगा। लेकिन अब क्या किया जाए? क्या इस तरह पिंपल वाले फेस के साथ पार्टी में जाएं? नहीं, मेकअप का इस्तेमाल कर पिंपल को छुपाया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे:

पिंपल को कवर करने के लिए हमेशा अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। संक्रमण के कारण ही पिंपल बनता है, ऐसे में अगर सस्ते और अधिक हानिकारक मेकअप का इस्तेमाल किया जाएगा तो यह और भी बिगड़ सकता है। चेहरे पर बने पिंपल को कवर करने के लिए आपको चाहिए ये पांच चीजें- प्राइमर, कंसीलर, कंसीलर ब्रश, फाउंडेशन, सेटिंग पाउडर।

पिंपल को मेकअप से कवर करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले अपने चेहरे को गीले कपड़े से साफ कर लें और मॉइस्चराइजर लगाकर स्किन को मॉइस्चराइज कर लें। मॉइस्चराइजर की जगह टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्टेप 2: अब चेहरे पर प्राइमर लगाएं। यह प्राइमर आकी स्किन और मेकअप के बीच के बैरियर को बनाता है। लंबे एमी तक मेकअप को चेहरे पर बनाए रखता है और स्किन में मर्ज होने से रोकता है। इस प्राइमर को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं या फिर केवल उन जगहों पर भी लगा सकते हैं जहां पिंपल्स हों। 

स्टेप 3: अब कलर करेक्टर या फिर कंसीलर का इस्तेमाल करें। अपनी स्किन टोन के हिसाब से मार्केट से कलर करेक्टर या कंसीलर लें और उसे ब्रश की सहायता से पिंपल के ऊपर डैबी करें। यह पिंपल की स्किन के रंग को चेहरे की स्किन के बराबर लाएगा।

स्टेल 4: अब इसके बाद पिंपल के ऊपर ब्रश से फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन की जगह आप बीबी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह फाउंडेशन आपकी पिंपल के रंग को आपके बाकी मेकअप के रंग के साथ मैच करने में मदद करेगा। फाउंडेशन लगाने के बाद इसे ब्लेंडिंग ब्रश से फैलाएं ताकि यह स्पॉट की तरह डार्क ना लगे। 

स्टेप 5: अब आखिर में सेटिंग पाउडर से पिंपल पर लगे अधिक फाउंडेशन को सेट कर लें। इस सेटिंग पाउडर की मदद से कांसीलर और फाउंडेशन भी पानी जगह लंबे समय तक बना रहेगा। अब आपका पिंपल आपके चेहरे की बाकी स्किन के साथ मिल चुका है। 

Web Title: How to hide pimple with the help of makeup

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे