Upper Lips के बाल झट से होंगे साफ, पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेगें हजारों रुपये-करें ये 3 घरेलू नुस्खे

By मेघना वर्मा | Updated: March 15, 2020 09:19 IST2020-03-15T09:19:18+5:302020-03-15T09:19:18+5:30

महिलाओं को होठों के ऊपर आने वाले इस बाल की ग्रोथ इतनी तेज होती है कि हर 15 दिन में उन्हें पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

how to get rid of upper lip hair permanently without waxing or threading in hindi | Upper Lips के बाल झट से होंगे साफ, पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेगें हजारों रुपये-करें ये 3 घरेलू नुस्खे

Upper Lips के बाल झट से होंगे साफ, पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेगें हजारों रुपये-करें ये 3 घरेलू नुस्खे

Highlightsदूध और हल्दी दोनों ही आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से केयर करने और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।बेसन और दही आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Upper Lips के बाल वो हैं जिनका बढ़ना सबसे ज्यादा आपकी खूबसूरती पर असर डालता है। महिलाओं को होठों के ऊपर आने वाले इस बाल की ग्रोथ इतनी तेज होती है कि हर 15 दिन में उन्हें पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस बालों को थ्रेड से निकलवाना बहुत पेनफुल भी होता है। मगर आप चाहें तो इनकी ग्रोथ को कम कर सकती हैं। 

अपने फेस को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती होंगी। वहीं कई महिलाएं घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। आप अपर लिप्स के बाल को भी घरेलू नुस्खों की मदद से कम कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे-

1. बेसन और दही आएगा काम

बेसन और दही आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके साथ ही ये आपके अपर लिप्स के बालों को हटाने में भी मदद करता है। इसके लिए बेसन, दही और एक चुटकी हल्दी को मिला लें। इस पेस्ट को अपर लिप्स पर अच्छी तरह लगाएं। जब ये पेस्ट सूखने लगे तो धीरे-धीरे इसे अपनी स्किन पर रगड़ें। 

15 से 20 मिनट बाद धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ करें। ठंडे पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक ये प्रक्रिया करें आपको इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा। 

2. दूध के साथ हल्दी

दूध और हल्दी दोनों ही आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से केयर करने और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। साथ ही इन दोनों का पेस्ट आपके अपर लिप्स के बालों को भी हटाने में मदद करेगा। इसके लिए हल्दी पाउडर को दूध के साथ मिलाकर अपर लिप पर अच्छे से लगा लें। 

आधा घंटा या तब तक इस पेस्ट को लगा रहने दें जब तक ये सूख नहीं जाता। जब ये पेस्ट सूखने लगे तो धीरे-धीरे इसे रगड़ते हुए ऊपर की ओर से छुड़ाएं। इससे आपके अपर लिप्स की ग्रोथ कम हो जाएगी। 

3. नींबू और चीनी का कमाल

नींबू और चीनी के लेप का इस्तेमाल करके भी अपर लिप्स के बालों को आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए नींबू के रस में चीनी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपर लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।

Web Title: how to get rid of upper lip hair permanently without waxing or threading in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे