पार्लर जाकर फेशियल कराने का टाइम ना हो तो घर पर करें ये काम, 15 मिनट में पाएंगी ग्लो

By गुलनीत कौर | Published: July 1, 2018 03:51 PM2018-07-01T15:51:47+5:302018-07-01T15:51:47+5:30

कई बार समय की कमी होने के कारण हम पार्लर जाकर फेशियल नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही थोड़ा समय निकालें तो चेहरे पर निखार भी पा सकती हैं और साथ ही काफी पैसे भी बच जाएंगे। 

How to do facial at home in 4 easy steps in hindi | पार्लर जाकर फेशियल कराने का टाइम ना हो तो घर पर करें ये काम, 15 मिनट में पाएंगी ग्लो

पार्लर जाकर फेशियल कराने का टाइम ना हो तो घर पर करें ये काम, 15 मिनट में पाएंगी ग्लो

सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम का स्किन पर कोई ना कोई बुरा प्रभाव जरूर होता है। सर्दियों में स्किन से नमी खो जाती है और गर्मियों में टैनिंग की वजह से स्किन डार्क होने लगती है। इसलिए महीने में एक बार फेशियल करवाना चाहिए ताकि स्किन से प्रदूषण के कण दूर हो जाएं और वह नैचुरली सुन्दर लगे। लेकिन कई बार समय की कमी होने के कारण हम पार्लर जाकर फेशियल नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही थोड़ा समय निकालें तो चेहरे पर निखार भी पा सकती हैं और साथ ही काफी पैसे भी बच जाएंगे। 

मॉइस्चराइज करें

सबसे पहले अपने चेहरे को गीले टिश्यू से अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर चुनें और हाथों पर थोड़ा लेकर करीब 5 मिनट तक मसाज करें। 

स्टीम लें

एक पतीले में पानी उबालें और फिर पतीले को गैस से उतार लें। इस गर्म पानी से स्टीम लें। अगर आपके पास स्टीम लेने का उपकरण है तो और भी अच्छी बात है। केवल 10 मिनट के लिए ही स्टीम लेना है।

मसाज करें

अब किसी भी फशियल क्रीम से चेहरे पर 10 से 15 मिनट मसाज करें। अगर आपको मसाज करने का तरीका अच्छी तरह मालूम हो तो 15 मिनट मसाज करें, नहीं तो 5 मिनट ही करें। 

फेस पैक लगाएं

स्किन की जरूरत के हिसाब से फेस पैक लगाएं। मार्किट से लाकर या फिर घर पर भी फेस पैक बना कर इस्तेमाल सकते हैं। 

Web Title: How to do facial at home in 4 easy steps in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे