बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फैंस के बीच अक्सर ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। दीपिका पादुकोण के फैशन की खास बात ये है कि वो हर बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। यही कारण है कि एक्ट्रेस को आए दिन फैशन गोल्स देते हुए देखा जाता है। ऐसे में होली के खास मौके पर अगर आप कुछ यूनीक कैरी करना चाहती हैं और इसके लिए बॉलीवुड की दीवानी-मस्तानी यानि की दीपिका पादुकोण आपकी मदद ले सकती हैं। तो आईए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दीपिका पादुकोण के स्टाइलिश ऑउटफिट्स के बारे में:
फ्लोरल प्रिंट में टॉप और पैंट
एक्ट्रेस को फ्लोरल प्रिंट काफी पसंद आता है। इस फोटो में फ्लोरल बलून टॉप और पैंट के साथ उसी प्रिंट का शर्ग कैरी किया है, जोकि उनके ऊपर काफी जच रहा है। इतने फंकी आउटफिट के साथ भी दीपिका ने प्लेन पॉनीटेल बना रखी थी जो बेहद खूबसूरत दिख रही है।
बॉडीकॉन ड्रेस
दीपिका पादुकोण बॉडीकॉन ड्रेस में भी बेहद हॉट लगती हैं। बॉडी फिट इस रेड ड्रेस में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अक्सर दीपिका इन्हीं ड्रेस में फिल्म प्रमोशन्स के टाइम दिख जाती हैं।
इंडियन लुक
दीपिका उन एक्ट्रेस में से हैं जो जितना ज्यादा वेस्टर्स में दिखाई देती हैं उतना ही ज्यादा इंडियन आउटफिट को भी कैरी करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को अक्सर ही इंडियन आउटफिट में देखा जा सकता है। उनका साड़ी वाला कोई भी लुक बेहद रॉयल लगता है।