जरा संभलकर! 2 बार लगाते हैं बालों में शैंपू तो गंजे हो सकते हैं आप, जरूर दीजिए इन 3 चीजों पर ध्यान
By मेघना वर्मा | Updated: March 11, 2020 07:06 IST2020-03-11T07:06:34+5:302020-03-11T07:06:34+5:30
बालों की गंदगी दूर करने के लिए अक्सर हम कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिसकी वजह से बालों का टूटना और भी बढ़ जाता है।

जरा संभलकर! 2 बार लगाते हैं बालों में शैंपू तो गंजे हो सकते हैं आप, जरूर दीजिए इन 3 चीजों पर ध्यान
बाल गिरने से ज्यादातर लोग आज कल परेशान है। बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के साथ बदलते खान-पान की वजह से अक्सर बालों के झड़ने की शिकायत लोगों को होती है। इससे बचने के लिए लोग अक्सर पार्लर में या हेयर-केयर प्रोडक्ट्स पर हजारों खर्च कर देते हैं।
बालों की गंदगी दूर करने के लिए अक्सर हम कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिसकी वजह से बालों का टूटना और भी बढ़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी वजह से आप अपने बालों को टूटने से बचा सकते हैं।
बालों को लेकर कई सारी मिथक भी होती है जिसे जानना भी आपके लिए जरूरी है-
1. बालों में ना लगाएं डायरेक्ट शैंपू
कभी भी शैंपू को बालों पर सीधे तौर पर ना लगाएं। शैंपू को बालों में लगाने से पहले इसमें तीन से चार बूंद पानी मिलाएं। इससे शैम्पू आपके सिर में एक समान तरीक से लगेगा। शैंपू का टैक्सचर काफी गाढ़ा होता है, इसलिए बिना पानी मिलाए लगाने से ये आपके बालों को नुकसान देता है।
2. दो बार ना धुलें बाल
कभी भी शैंपू दो बार लगाने की गलती ना करें। अगर आपको लगता है कि एक बार में आपके बालों से गंदगी नहीं निकलेगी तो ऐसा ना करें। शैंपू के ज्यादा इस्तेमाल से आपके बाल ड्राई हो जाते हैं।
3. ठंडे पानी से ना धुलें बाल
बालों को धोने के लिए सिर्फ ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें। सिर्फ गर्म पानी का भी इस्तेमाल ना करें। बालों को पहले गुनगुने पानी से धोकर गीला कर लें। ऐसा करने से सिर के पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी अच्छी तरह निकल जाती है। इसके बाद ही शैंपू लगाएं।

