जानिए, 'कबीर सिंह' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के ब्यूटी सीक्रेट्स, देते हैं उन्हें बेदाग़, खूबसूरत त्वचा
By गुलनीत कौर | Updated: July 6, 2019 13:57 IST2019-07-06T13:57:10+5:302019-07-06T13:57:10+5:30
अपनी स्किन केयर रूटीन में कियारा आडवाणी सीरम को जरूर शामिल करती हैं, इसके अलावा जब कभी शूट पर ना हों तो बिना मेकअप के रहना पसंद करती हैं।

Image Source: Kiara Advani Instagram
कबीर सिंह की प्रमोशन से लेकर सक्सेस पार्टी तक, हर जगह कियारा आडवाणी की चर्चा हो रही है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ लीड हिरोइन बनी कियारा आडवाणी की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर लोगों ने पूरी दिल से पसंद किया है। नेटफ्लिक्स पर 'लस्ट स्टोरीज' से फेमस हुई कियारा ने कबीर सिंह से आपार सफलता पाई है। जिसके बाद अब उनके हाथ में 'गुड न्यूज़' और 'लक्ष्मी बम' जैसी बड़ी फिल्में भी हैं।
सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी कियारा आडवाणी के ढेरों चाहने वाले हैं। इन्स्टाग्राम पर इस खूबसूरत अदाकारा के 60 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। यहां लोग कियारा की खूबसूरती से लेकर उनके ड्रेस सेंस और फ्लालेस त्वचा की खूब तारीफ़ करते हैं। मगर ऐसी सुंदर त्वचा पाने के लिए कियारा कैसी रूटीन अपनाती हैं, आइए जानते हैं:
मॉइस्चराइज- दिन की शुरुआत से अंत तक
एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि उनके हिसाब से स्किन केयर की शुरुआत और अंत दोनों ही स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने से होनी चाहिए। जब तक आपकी त्वचा हाइड्रेट नहीं है, आप कितने ही प्रोडक्ट और मेकअप लगा लें, आप सुंदर त्वचा नहीं पा सकते हैं। इसलिए कियारा सुबह उठते ही, दिन में और रात सोने से पहले भी स्किन को मॉइस्चराइजर से हाइड्रेट करना नहीं भूलती हैं।
यह भी पढ़ें: नो-मेकअप लुक के लिए फेमस हैं बॉलीवुड की ये टॉप 5 एक्ट्रेस, जानें इनके ब्यूटी सीक्रेट्स
प्लानिंग के साथ स्किन केयर
पूरे साल अगर आपकी स्किन केयर रूटीन एक जैसी होगी तो आप कभी भी परफेक्ट त्वचा नहीं पा सकते हैं। मौसम के हिसाब से स्किन केयर के लिए प्लानिंग करें। फिर देखिए आप लम्बे समय तक सुंदर और बेदाग़ त्वचा पा सकती हैं। इसके अलावा दो खास बातें - स्किन केयर रूटीन में नेचुरल सीरम को जरूर शामिल करें और जब भी कभी मेकअप की जरूरत ना हो तो बिना मेकअप के रहें। इससे आपकी त्वचाको कुछ समय के लिए मेकअप के केमिकल से छुटकारा मिलता है।
ये हैं कियारा के पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट
कियारा अगर अपने मन के हिसाब से मेकअप करें तो कुल 5 चीजें ऐसी हैं जो वो लगाना पसंद करती हैं। इसके अलावा छठी चीज उन्हें मिले या ना मिले, उन्हें उसकी जरूरत नहीं होती है। ये 5 चीजे हैं - लिप बाम या लिपस्टिक, परफ्यूम, फेस मिस्ट, काजल और पोंड्स का लाइट मॉइस्चराइजर। कियारा की राय में सिर्फ ये 5 चीजें ही उनके लिए काफी हैं।
वर्कआउट स्किन बनाए ब्यूटीफुल
कियारा की राय में स्किन केयर प्रोडक्ट के अलावा वोर्क्पुत का भी आपकी त्वचा पर खास असर पड़ता अहै। इसलिए वे अपनी रूटीन में वर्कआउट को जरूर शामिल करती हैं। इससे ना केवल उनकी बॉडी, बल्कि साथ ही उनकी त्वचा भी स्वस्थ रहती है। त्वचा में फ्रेशनेस आती है और वह नेचुरल तरीके से ग्लो करती है।