दिवाली के बाद आता है भाई दूज का त्योहार। दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज को मनाया जाता है। इस तिथि से यमराज और द्वितीया तिथि का संबंध होने के कारण इसको यमद्वितिया भी कहा जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस खास फेस्टिवल में महिलाएं कुछ ट्रेडिशनल पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं।
अगर आप भी भाई दूज के मौके पर कुछ अलग ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान की तरह ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
सारा ने यहां शॉर्ट अनारकली कुर्ते के साथ टाइट लेगिंग्स पहनी है। लॉन्ग घेरेदार सूट भी ऐसे मौकों पर आपको खास लुक देते हैं। भाई दूज के दिन ये पहन सकती हैं।
आप चाहें तो इस खास मौके पर साड़ी भी पहनकर खुद को एक खास लुक दे सकती हैं। श्रद्धा कपूर का ये लुक आप कॉपी कर सकती हैं।
अगर आप कुछ हल्का ट्राई करना चाहती हैं तो सिर्फ एक सिंपल सूट भी पहन सकती हैं, लेकिन इसका कलर थोड़ा अलग हो।
वहीं, कुछ ट्रेंडी ट्राई करने के लिए आप स्कर्ट के साथ कुर्ती पहनें, अलग दिखेंगी।
कपड़ों के अलावा ईयररिंग्स और मैचिंग नेकलेस आपके लुक को चार चांद लगाने का काम करेंगे। लाइट ड्रेस के साथ हैवी ईयररिंग्स पहनें। फेस्टिवल में ये लुकअच्छा है।