जिस तरह से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आजकल फिल्मों में काम करने के लिए बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में ही इंटरेस्ट लेने लगे हैं, उसी तरह से फैशन और स्टाइल को लेकर भी उनकी पसंद विदेशी होती जा रही है। दीपिका, प्रियंका जैसी अभिनेत्रियां इंटरनेशनल डिजाईनर द्वारा डिजाईन किए गए ऑउटफिट पहनने लगी हैं। लेकिन बात जब इंडियन वियर की आती है तो ये एक्ट्रेस इंडियन डिजाईनर को ही चुनती हैं।
मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, अनीता डोंगरे, ऐसे कितने ही डिजाईनर आएदिन ऐसे ऑउटफिट तैयार कर रहे हैं जो इन बॉलीवुड अदाकाराओं की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। गौरतलब है कि शादी का सीजन आ रहा है, तो आज हम आपके लिए डिजाईनर अनीता डोंगरे के कुछ खास ऑउटफिट का कलेक्शन लेकर आए हैं जो शादी के सभी फंक्शन में चलेगा।
रोका हो या रिंग सेरेमनी
रिश्ता होने के ठीक बाद अगर सबसे पहले कोई फंक्शन होता है तो वह है रोका या फिर रिंग सेरेमनी। रोका आपकी बहन का है, भाई का है या फिर सहेली का है। अनीता डोंगरे की कलेक्शन के सबसे सिंपल लेकिन फिर भी कुछ हटकर डिजाईन पेश हैं:
मेहंदी नाईट
शादी से पहले घर पर मेहंदी या फिर हल्दी की रस्म के लिए भी आजकल फंक्शन किए जाते हैं। इन फंक्शन में कई बार खास थीम भी रखी जाती है। अगर थीम ट्रेडिशनल है तो आप अनीता डोंगरे की इस कलेक्शन से मिलता जुलता कुछ ट्राई कर सकती हैं। फंक्शन के दौरान सभी की निगाहें आप पर ही होंगी।
शादी के लिए
वेडिंग डे की बात है तो अनीता डोंगरे की कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लहंगे के डिजाईन हैं। जैक्लीन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, सभी ने अनीता के इन सुन्दर लहंगो को ट्राई किया है। आप हूबहू ऐसा डिजाईन करवा पाएं तो जरूर करें। शादी में दुल्हन से भी बढ़कर रंग चढ़ेगा आपको।