मछली सिर्फ स्वाद और सेहत में ही नहीं बल्कि आपकी ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। ये ना सिर्फ आपकी स्किन को चमकदार बनाती है बल्कि उसे सॉफ्ट रखने में भी बहुत सहायक होती है। क्या कभी आपने मछलियों को अपने पैरों से छुआ है? या फिर कभी आपके पैरों मे मछलियों ने काटा है? सुनने मे शायद भले ही ये आपको अजीब लगे लेकिन अगर यही मछलियां आपके पैरों का पेडीक्योर करें तो? जी हां आजकल फिश पेडीक्योर काफी ट्रेंड में है।
क्या है फिश पेडीक्योर?
फिश पेडीक्योर एक ऐसी थैरेपी है जिसमें मछलियों से आपके पैरों का पेडीक्योर कराया जाता है। इस पूरी थैरेपी में आपके पैरों को मछलियों से भरे एक टब या जार में डाला जाता है। उसमें मौजूद छोटी-छोटी मछलियां आपके पैरों पर लगे एक प्रकार के लोशन को चाटकर उन्हें साफ करती हैं। इस लोशन के निकलने के साथ ही पैरों से डेड स्किन और बैक्टीरिया को भी खा जाती हैं। जिससे आपके पैरों मे नई ग्लोविंग स्किन आती है। अगर आप अपने पैरों में थकान महसूस कर रहीं हैं तो आप फिश पेडीक्योर करा सकती हैं।
ऐसे मिलता है आपको आराम
वैसे तो ये फिश पेडीक्योर अपने आप मे ही अलग है जिसमें हल्के गुन-गुने पानी में आपके पैरों को मछलियों के आगे कुतरने के लिए छोड़ दिया जाता है। जैसे ही आप पानी के टेंक मे अपने पैरों को डालतीं हैं वैसे ही मछलियां आपके पैरों की तरफ अटैक कर देती हैं। इसकी वजह से आपके दिमाग में एनडॉर्फिन्स कैमिकल रिलीज होना शुरु हो जाता है। जो आपकी बॉडी और आपके पैरों को रिलैक्स करता है। आपके पैरों से सारी थकान दूर हो जाती है। इसके साथ-साथ ये आपके पैरों की स्किन को भी सॉफ्ट बनाता है। मछलियां आपके पैरों से डेड स्किन खाने के बाद वहां से दाग-धब्बों को भी हटाती हैं। जिससे आपके पैरों की रफ स्किन निकल जाती है। ये आपके पैरों मे होने वाली खुजली को भी कम करता है।
फिश पेडीक्योर के ये हैं कुछ बेहतरीन फायदे
आम तौर पर पेडीक्योर में मृत त्वचा निकालने के लिए रेजर (ब्लेड) का प्रयोग किया जाता है, जबकि फिश पेडीक्योर में यह काम मछली करती है। इस प्राकृतिक पेडिक्योर के क्या-क्या फायदे हैं, इसके बारे में हम आज जानेगें।
1. यह फुट स्पा पैरों से डेड स्किन हटा कर उनको चमकदार बनाता है। मछलियां पैर से बैक्टीरिया और डेड स्किन खा जाती हैं, जिससे पैरों की त्वचा पहले से काफी सुंदर हो जाती है। 2. फिश स्पा काफी आरामदायक होता है। जब भी आप बहुत थक जाएं और अपने पैरों को आराम देना चाहें, तो तुरंत ही पास के फिश स्पा चले जाइये।3. जब पैरों को फिश टैंक में डाला जाता है और मछलियां उन पैरों पर अटैक करके त्वचा को खाना शुरु कर देती हैं तो मन को बहुत ही अच्छा महसूस होता है। यह सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि उसी समय हमारे दिमाग से इंडोर्फिन नामक रसायन निकलने लगता है, जिससे हमें एक सुखद एहसास होता है। 4. अगर आपके फिश टैंक में गर्रा रुफा नामक मछली पड़ी हुई है तो त्वचा को काफी लाभ होगा। यह मछली अपने मुंह से डिर्थनॉल नामक एंजाइम, लार के रुप में निकालती है जिससे नई कोशिकाएं पैदा होती हैं। 5. फिश स्पा के फायदों में एक बड़ा फायदा यह भी है कि यह न केवल पैरों को मुलायम बनाता है, बल्कि खुजली और दाग-धब्बों को भी दूर करता है। 6. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक हो जाता है। इससे स्किन पर काफी फरक पड़ता है तथा पैर का रंग-रूप भी बेहतरीन हो जाता है। 7. स्पा में गर्रा रूफा नाम की मछली का इस्तेमाल एक चिकित्सा उपचार के रुप में किया जाता है। यह सिरोसिस, मस्सा और कॉलयूसिस नामक पैरों की बीमारियों को दूर करती है।