हाथों को सुंदर बनाने के 15 आसान उपाय, आज ही नोट कर लें

By गुलनीत कौर | Updated: April 23, 2018 13:43 IST2018-04-23T13:43:03+5:302018-04-23T13:43:03+5:30

जब भी संभव हो तो अपने हाथों को नींबू मिले पानी से धोएं। यह पानी अगर थोड़ा गुनगुना अहो तो और भी अच्छा है।

Beauty Tips: Home remedies for beautiful and soft hands | हाथों को सुंदर बनाने के 15 आसान उपाय, आज ही नोट कर लें

हाथों को सुंदर बनाने के 15 आसान उपाय, आज ही नोट कर लें

खुद की सुंदरता को बनाए रखने की बात आती है तो हम सबसे पहले अपने चेहरे, इसके बाद बाल और फिर हाथ-पैरों की ओर ध्यान देते हैं। इसी क्रम में अमूमन सभी लोग खुद को खूबसूरत बनाए रखने की कोशिश करते हैं। अक्सर लोग चेहरे और बालों पर तो ध्यान दी देते हैं लेकिन हाथों-पैरों को छोड़ देते हैं। यहीं हम सबसे बड़ी गलती करते हैं। चेहरे की तरह ही हाथ-पांव की केयर करना भी जरूरी है। पांव से अधिक हाथों का ख्याल रखना अधिक इम्पोर्टेन्ट है।

रोजाना ना जाने कितने कार्यों को करने में हम हाथों का इस्तेमाल करते हैं। धुल-मिट्टी से लेकर गंदी चीजों पर हमारे हाथ लगते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि जिन हाथों से हम इतने काम करते हैं, उनकी सुंदरता बनाए रखने के लिए भी हम कुछ काम करें। यहां हम आपको हाथों को सॉफ्ट और गोरा बनाने के 15 उपाय बताने जा रहे हैं जिनमें से अगर आप 4-5 भी याद रख लें और समय रहते फॉलो करें तो सुंदर हाथ पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बेदाग खूबसूरती के लिए सोने से पहले चेहरे पर लगाएं 10 में से कोई एक चीज

1. हाथों को गोरा रखने के लिए रात सोने से पहले दूध के ऊपर की मलाई उतारें, उसमें नींबू की 3-4 बूंदें डालें और हाथों पर मलें। एक सप्ताह रोजाना इस प्रयोग को करने से फटे हाथों, हाथों की झुर्रियों और डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा
2. हाथों को गोरा बनाने के लिए दूध में पीसा हुआ बादाम, नींबू की कुछ बूंदें और ग्लिसरीन डालकर मिला लें। यह एक प्रकार का स्क्रब बन जाएगा, इससे हाथों पर 2 से 3 मिनट मसाज करें। टैनिंग, डेड स्किन, झुर्रियों आदि से छुटकारा मिलेगा
3. अगर आपकी स्किन ड्राई है और हाथ अक्सर रूखे रहते हैं तो दूध में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर हाथों पर 2 से 3 मिनट मसाज करें। हाथों का रूखापन भी जायेगा और गोरा निखार मिलेगा
4. एक बाउल में थोड़ा पानी लें और बराबर मात्रा में सिरका ही मिला लें। इस पानी में 5 मिनट के लिए हाथों को डुबोएं। हाथ निकालकर तौलिये से पोंछ लें। हाथ की टैनिंग और डेड स्किन निकल जाएगी
5. आधा चम्मच सेंधा नमक, आधा चम्मच ऑलिव ऑइल और नींबू की 4 से 5 बूंदें, इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट से हाथों पर कुछ देर मसाज करें और फिर हाथ धो लें

यह भी पढ़ें: खूबसूरत बाल पाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल

6. हाथों को मुलायम बनाए रखने के लिए सोने से पहले हाथों पर पेट्रोलियम जेल लगाकर सो जाएं
7. हाथों पर कच्चे दूध से 2 मिनट मसाज करके सो जाएं, तो यह भी हाथों को सॉफ्ट बनाने का बेहतरीन नुस्खा है
8. हाथों पर टैनिंग अधिक हो रही हो तो फ्रेश एलोवेरा लें और उससे हाथों पर 2 से 3 मिनट मसाज करें। उसे निकाले बिना सो जाएं और सुबह हाथ धोएं। एक सप्ताह लगातार इस उपाय को करें, टैनिंग, झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा
9. दिन में दो बार, सुबह और रात सोने से पहले बादाम रोगन से  हाथों की मालिश करें। हाथ सॉफ्ट बनेंगे और शाइन भी करेंगे
10. गुलाब के फूलों में त्वचा को निखारने के गुण होते हैं। फ्रेश गुलाब लाकर घर पर ही उसे पानी में उबालें और पानी ठंडा करने पर हाथ और मुंह धोने के लिए इस्तेमाल करें

यह भी पढ़ें: आप भी कर सकती हैं इन 7 बेबी प्रोडक्ट का इस्तेमाल, पाएंगी खिली-खिली त्वचा

11. जब भी संभव हो तो अपने हाथों को नींबू मिले पानी से धोएं। यह पानी अगर थोड़ा गुनगुना अहो तो और भी अच्छा है
12. हाथों पर टैनिंग हो रही हो तो आलू को बीच से काटकर हाथों पर रगड़ें। उंगलियों के जॉइंट्स पर प्रेशर देते हुए रगड़ें। सबसे अधिक टैनिंग यहां पर ही होती है
13. गर्मियों में हाथों पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। यह सूरज की तेज किरणों से प्रोटेक्ट करेगा
14. अपने बैग में हमेशा सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर या फिर कैसी भी क्रीम रखें। जब हाथ धोये इस क्रीम को दोबारा लगाएं। यह स्किन को प्रदूषण, दूषित तत्वों से बचाएगी
15. क्रीम के अलावा बैग में हमेशा रोएंदार रुमाल या फिर सॉफ्ट नैपकिन रखें। हार्ड रुमाल का बार-बार इस्तेमाल करने से भी त्वचा रूखी बनती है

Web Title: Beauty Tips: Home remedies for beautiful and soft hands

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे