Hair Care Tips: बालों को स्टाइल करते समय कभी न करें ये गलतियां, खराब हो सकते हैं बाल

By मनाली रस्तोगी | Published: October 5, 2022 10:05 PM2022-10-05T22:05:31+5:302022-10-05T22:05:45+5:30

स्टाइलिंग के दौरान केमिकल्स के इस्तेमाल से बालों पर बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण उनके खराब होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में बालों को स्टाइल करते समय कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए।

Avoid these styling mistakes for damage-free hair | Hair Care Tips: बालों को स्टाइल करते समय कभी न करें ये गलतियां, खराब हो सकते हैं बाल

Hair Care Tips: बालों को स्टाइल करते समय कभी न करें ये गलतियां, खराब हो सकते हैं बाल

Hair Care Tips: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में महिलाएं बालों को स्टाइल करने के लिए तरह-तरह की चीजें ट्राई करती हैं। हालांकि, ज्यादा स्टाइलिंग की वजह से कई बार बाल खराब हो जाते हैं। दरअसल, स्टाइलिंग के दौरान केमिकल्स के इस्तेमाल से बालों पर बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण उनके खराब होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में बालों को स्टाइल करते समय कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। 

टेम्पररी हेयर स्ट्रेटनिंग

मौका कोई भी हो, लेकिन महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि वो टेम्पररी हेयर स्ट्रेटनिंग से बचें। फ्लैट आयरन और हेयर ड्रायर का उपयोग करके टेम्पररी हीट स्ट्रेटनिंग से हाइड्रोजन बॉन्ड टूट जाते हैं। इसमें बाल शाफ्ट की पेचदार संरचना को खोलना शामिल है। ये हीट टूल्स बालों के डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं। जाहिर है, यह हानिकारक है इसलिए इससे बचना चाहिए। 

हीट प्रोटेक्टेंट का न होना

किसी भी हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट को बिना हीट प्रोटेक्टेंट के कभी भी इस्तेमाल न करें। जो लोग हीट स्टाइलिंग प्रक्रियाओं जैसे टेम्पररी स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग को करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट क्रीम, स्प्रे या सीरम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं। हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

बार-बार ब्लो ड्राई करना

अधिकांश महिलाएं जल्दबाजी की वजह से ज्यादातर समय ब्लो ड्राई करती हैं। हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए। हमारे बालों को ब्लो ड्राई करने से बालों का डिहाइड्रेशन होता है और साथ ही बाल टूटते भी हैं। 

कसकर बालों को बांधना

अगर आपको कसकर अपने बाल बांधने की आदत है, तो इस आदत को तुरंत छोड़ दीजिए। हमें अपने बालों को ढीला बांधना चाहिए और अलग-अलग हेयर स्टाइल ट्राई करने चाहिए जो हमारे बालों को पीछे नहीं खींचेंगे।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Avoid these styling mistakes for damage-free hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे