लाइव न्यूज़ :

आंखों के नीचे आए काले घेरों, लटकती त्वचा को एक हफ्ते में ऐसे करें ठीक

By गुलनीत कौर | Updated: January 28, 2019 13:44 IST

5 Best Home Remedies To Remove Dark Circles (डार्क सर्कल हटाने के घरेलू नुस्खे): टमाटर का रस या फिर गुदा, दोनों ही स्किन में जान भर देते हैं। ये त्वचा की मृत कोशिकाओं को ठीक करते और स्किन में कसाव लाते हैं। टमाटर कद्दूकस करके आंखों के नीचे और पूरे चेहरे पर ही लगा लें।

Open in App

आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए मार्केट में कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट डार्क सर्कल के साथ आंखों के नीचे की स्किन के लटकने का इलाज भी करते हैं। लेकिन इनका रिजल्ट केवल तब तक हासिल होता है जब तक इनका इस्तेमाल चालू रहे। एक बार उपयोग बंद कर दिया जाए तो वापस वही हाल हो जाता है।

डार्क सर्कल के पीछे पौष्टिक आहार की कमी बताई जाती है। इसके अलावा प्रदूषण, आंखों का बढ़ता नंबर, लगातार कई घंटों तक गैजेट्स इस्तेमाल करना, आदि कारणों से भी ऐसी समस्या आती है। लेकिन जड़ से इनके समाधान के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलु नुस्खों का सहारा लें। आगे जानें 5 आसान घरेलु उपाय जो डार्क सर्कल, स्किन के लटकने का असरदार इलाज करते हैं।

1) आलू का रस

आलू को एंटी-एजिंग और ब्लीचिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह झुर्रियों का भी इलाज करता है और साथ ही स्किन के रंग को हल्का करने का काम करता है। आलू को कद्दूकस करके आँखों के नीचे रखकर लेट जाएं। कम से कम 15 मिनट लेती रहें और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। एक हफ्ते के अन्दर डार्क सर्कल में कमी दिखाई देगी।

2) कच्चा दूध

दूध भी स्किन के आरंग को साफ करता है और साथ ही त्वचा की कोशिकाओं में कसाव लाता है, जिससे लटकती हुई त्वचा ठीक हो जाती है। इन ओरयोग के लिए दूध को उबालने से पहले निकालकर साइड कर लें। इस दूध को आंखों के नीचे लगाएं। 10 से 15 मिनट रखने और फिर ठंडे पानी से चेहरा पोंछ लें। 

3) टी बैग

चायपत्ती का इस्तेमाल किया हुआ बैग निकालकर फ्रिज में रख दें। अगर यह ग्रीन टी का बैग है तो और भी अच्छा है। जब यह बैग ठंडा हो जाए तो इसे आँखों के नीचे रखें और 10 से 15 मिनट के लिए लेट जाएं। बैग अधिक ठंडा लगे तो कुछ सेकंड्स के लिए हटा दें और फिर दोबारा रख दें। चायपत्ती के तत्व डार्क सर्कल दूर कर देंगे।

यह भी पढ़ें: घुटनों तक लंबे-घने बाल पाने हों तो आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

4) टमाटर का रस

टमाटर का रस या फिर गुदा, दोनों ही स्किन में जान भर देते हैं। ये त्वचा की मृत कोशिकाओं को ठीक करते और स्किन में कसाव लाते हैं। टमाटर कद्दूकस करके आंखों के नीचे और पूरे चेहरे पर ही लगा लें। एक हफ्ते में ये पूरे चेहरे की रंगत बदल देगा। इसे रोजाना लगाने से कई सारी स्किन प्रॉब्लम का खात्मा होता है।

5) नारियल तेल

झुर्रियों को ठीक करने के लिए नारियल का तेल परफेक्ट है। इसके अलावा स्किन की कोशिकाओं को रिपेयर करने का भी काम करता है। आंखों के नीचे की स्किन लटकने लगे तो उसपर रोजाना रात सोने से पहले नारियल का तेल लगाएं और सो जाएं। सुबह उठने पर चेहरा साफ करें। लगातार एक सप्ताह इस प्रयोग को करने से बड़ा बदलाव मिलता है। 

टॅग्स :स्किन केयरब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन