लाइव न्यूज़ :

सर्दियों की शरूआत में काम आते हैं ये 5 ब्यूटी टिप्स, पूरे मौसम स्किन रहती है हेल्दी

By गुलनीत कौर | Updated: November 2, 2018 19:11 IST

सर्दियों के करीब आते ही सबसे पहले अपना साबुन या फेसवॉश बदलें। अधिक क्रीमी तत्व वाले साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

Open in App

अक्टूबर-नवंबर तक देश के तकरीबन सभी हिस्सों में सर्दियां या तो आ जाती हैं या फिर ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। ऐसे में मौसमी बीमारियों के आने के साथ साथ हमारी स्किन में भी बदलाव आना शुरू हो जाता है। लेकिन यह बदलाव और गंभीर रूप ना ले ले इसके लिए हमें पहले से ही त्वचा की देखभाल करना शुरू कर देना चाहिए। 

हल्की ठंडी हवाएं चलें पर त्वचा रूखी होने लगती है। जिन लोगों की त्वचा पहले से ही ड्राई होती है, उन्हें अधिक दिक्कत महसूस होने लगती है। इसके साथ ही स्कैल्प के रूखेपन से बाल भी मुरझाने और टूटने-झड़ने लगते हैं। ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान अगर रखें तो आने वाली सर्दियों में कई दिक्कतों से बचा जा सकता है।

ब्यूटी टिप्स, पूरे मौसम स्किन रहती है हेल्दी" title="सर्दियों की शरूआत में काम आते हैं ये 5 ब्यूटी टिप्स, पूरे मौसम स्किन रहती है हेल्दी"/>
सर्दियों की शरूआत में काम आते हैं ये 5 ब्यूटी टिप्स, पूरे मौसम स्किन रहती है हेल्दी

- सर्दियों के करीब आते ही सबसे पहले अपना साबुन या फेसवॉश बदलें। अधिक क्रीमी तत्व वाले साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इनमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग तत्व आपकी स्किन को ऊपर से नमी देकर रूखेपन से बचाएंगे।

- ठंडी हवाएं चलते ही कुछ लोग गर्म पानी से सुबह नहाना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि पानी को अधिक गर्म ना करें। अधिक गर्म पानी से नहाने से त्वचा का प्राकृतिक तेल निकल जाता है और यह अधिक रूखी रहने लगती है। अगर मन हो तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

- सुबह, शाम और रात सोने से पहले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। संभव हो तो इसे अपने बैग में रखें। चेहरे, बाजुओं, टांगों और हाथों पर रूखापन महसूस होते ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को रूखा होने से बचाएगा। और अगर स्किन पहले से ही हेल्दी होगी तो सर्दियों के आते ही यह फटेगी नहीं।

- मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अपने चेहरे को हल्का गीला भी कर लें। इससे मॉइस्चराइजर स्किन में लॉक हो जाएगा और लंबे समय तक इसका असर बना रहेगा। 

- अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अधिक करती हैं तो उन चीजों का उपयोग बढ़ा दें जिनमें अल्कोहल की अधिक मात्रा होती है। अल्कोहल त्वचा में लंबे समय तक नमी बनाए रखने में सहायक होता है। 

- सर्दियों में होंठों की त्वचा का भी खास ख्याल रखें। मौसम बदलते ही होंठ फटने लगते हैं और इनका प्राकृतिक रंग खोने लगता है। इसे बनाए रखने के लिए SPF युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें। अगर आप लिप बाम ना लगाना चाहें तो दिन में 2 से 3 बार होंठों पर शहद लगाएं। शहद होंठों के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।

- स्किन को ऊपरी देखभाल के साथ अंदरूनी रूप से रिपेयर करने की भी जरूरत होती है। इसके लिए अधिक से अधिक पानी पियें। माना कि गर्मी के कम होते ही पानी की प्यास अपने आप ही कम हो जाती है लेकिन पानी की कमी से त्वचा अन्दर से कमजोर पड़ने लगती है। 

- होम मेड फेस मास्क का इस्तेमाल करें। इन फेस मास्क को बनाते समय शहद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। ये त्वचा को गहराई से हाइड्रेट कर उसमें नमी बनाए रखने में मदद करता है। 

टॅग्स :स्किन केयरविंटरब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यसर्दी के मौसम को मानसिक स्वास्थ्य के लिए चुनौती न बनाएं, 4 तरीका अपनाकर आनंद लें?

भारतVIDEO: बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, जमकर हुई बर्फबारी, देखें वायरल वीडियो

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यचबा लेना इस पेड़ के 5 पत्ते, बालों का झड़ना, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से होगा बचाव...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन