अगर आप अपने सीधे, सिंपल बालों से परेशान हो चुकी हैं, कलर कराने के बावजूद भी लुक चंगे नहीं हो रहा, तो आपको कर्ली हेयर ट्राई करने चाहिए। लेकिन पार्लर जाकर गरम मशीनों से हेयर कर्ल कराने में खर्च भी बहुत है और बाल डैमेज भी होते हैं। इसलिए हम आपको बालों को कर्ल करने के 2 नेचुरल तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर ही कर सकते हैं।
1) स्क्रन्चिंग
स्क्रन्चिंग का मतलब है मसलना या नुचोड़ना। लेकिन घबराएं नहीं, इससे बाल खराब नहीं होते हैं। आपको 4 आसान स्टेप्स में स्क्रन्चिंग कर्ली बाल मिल सकते हैं।- सबसे पहले हेयर वॉश करें और बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें- गीले बालों को तौलिये से पोंछ लें, लेकिन बालों को पूरा सुखाना नहीं है- अब गीले बालों में ही हेयर वॉल्यूम बढ़ाने वाला स्प्रे या 'हेयर मूस' लगा लें- ध्यान रहे यह सपर्य बालों के नीचे से लेते हुए ऊपर तक लाएं, लेकिन जड़ों से दूर रखें- मूस या स्प्रे लगाने के बाद बालों को दोनों हाथों से नीचे से क्रश करना शुरू कर दें। नीचे से ऊपर तक लेते आएं- जब सारे बाल अच्छी तरह क्रश हो जाएं तो कंघी लेकर बाल सेट कर लें। ताकि पूरा लुक अच्छा दिखाई दे
अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें:
यह भी पढ़ें: बालों में लगाएं ये काले बीज, एक हफ्ते में दूर होंगी 5 हेयर प्रॉब्लम्स, पाएंगी लंबे-घने बाल
2) ढेर सारी चोटियां बना कर
नेचुरल तरीके से बालों को कर्ल करना हो तो ढेर सारी चोटियां बनाएं। ये चोटियां पतली होती हैं। इन्हें बनाकर काफी देर के लिए छोड़ दिया जाता है। जब ये खुलती हैं तो बाल अपने आप कर्ल हो चुके होते हैं। अधिक समझने के लिए आगे स्टेप्स जानें:
- अच्छे कर्ल्स पाने के लिए बेहद पतली चोटियां बनानी होती हैं तो सबसे पहले आप एक तरफ बालों को कर लें और थोड़े थोड़े बाल लेना शुरू करें- ज़रा-से बाल लेकर एकदम टाइट और साफ चोटी बनाएं। चोटी ढीली होगी तो कर्ल्स की शेप नहीं बन पाएगी- इस काम को करने में समय काफी लगता है लेकिन किसी भी चोटी को ढीला ना बनाएं- जब सारे बालों की चोटियां बन जाएं तो सबको एकसाथ लेकर नीचे से रबर बंद से बाँध दें- कुछ घंटों या रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर एक एक करके ये चोटियां खोलें- चोटियां खोलने के बाद कंघी से धीरे धीरे ब्रश करें। अधिक तेज ब्रश ना करें नहीं तो कर्ल्स खुल जाएंगे- इन कर्ल्स का लंबे समय तक असर चाहिए हो तो बालों पर हेयर स्प्रे कर लें