डैंड्रफ से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज है नीम, 10 में से चुनें कोई भी एक उपाय, 2 इस्तेमाल में मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

By गुलनीत कौर | Published: November 21, 2018 09:00 AM2018-11-21T09:00:52+5:302018-11-21T09:00:52+5:30

नीम, टी-ट्री और तुलसी के पत्तों के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इस तेल को बालों की जड़ों और पूरे बालों पर अच्छी तरह लगा लें। यह एक असरदार हेयर केयर रेमेडी है। 

10 most effective and easy uses of neem to cure dandruff | डैंड्रफ से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज है नीम, 10 में से चुनें कोई भी एक उपाय, 2 इस्तेमाल में मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

डैंड्रफ से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज है नीम, 10 में से चुनें कोई भी एक उपाय, 2 इस्तेमाल में मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

डैंड्रफ की समस्या हो तो नीम को सबसे असरदार इलाज माना जाता है। यह जड़ से डैंड्रफ की प्रॉब्लम को खत्म करता है और स्कैल्प को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। अगर आप भी लंबे समय से डैंड्रफ की दिक्कत से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने का हर संभव तरीका अपनाने के बाद थक चुकी हैं तो हम आपको 10 सबसे कॉमन लेकिन असरदार तरीके बताने जा रहे हैं। इन्हें ट्राई करें और एक हफ्ते के भीतर ही बेहतरीन रिजल्ट पाएं। 

1. हेयर वॉश कर लें। इसके बाद स्कैल्प पर एप्पल सिडार विनेगर लगाएं। केवल 2 से 3 मिनट लगा रहने दें और फिर बालों में पानी डाल लें। अब बाल सूखने दें और इसके बाद बालों की जड़ों और पूरे बालों में नीम का तेल लगाएं। जितनी देर चाहें लगा रहने दें अजुर फिर दोबारा से हेयर वॉश कर लें।

2. नीम के इस्तेमाल से नीम शैम्पू बनाएं। इसके लिए अपने रोजाना के शैम्पू में आधी चम्मच नीम का तेल मिलाएं। बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और इस्तेमाल करें। 

3. बालों में सिर्फ नीम का तेल इस्तेमाल करना हर किसी को सूट नहीं करता और इससे स्मेल भी बहुत आती है। तो आप नीम के तेल में अन्य खुशबूदार तेल को मिलाकर लगाएं। यह भी असर करेगा। 

4. हफ्ते में कम से कम 2 बार नीम का तेल जड़ों और बालों में लगाएं। चाहें तो इसमें नारियल का तेल मिला लें, दुगना असर होगा। कम से कम 2 घंटे लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।

5. नीम के तेल में ऑलिव ऑइल मिलाएं और इसे स्कैल्प और जड़ों में लगाएं। केवल 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।

यह भी पढ़ें: कंघी करने के इस तरीके से तेजी से झड़ते हैं बाल, जानें सही तरीका

6. नीम, टी-ट्री और तुलसी के पत्तों के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इस तेल को बालों की जड़ों और पूरे बालों पर अच्छी तरह लगा लें। यह एक असरदार हेयर केयर रेमेडी है। 

7. रोजमेरी, टी-ट्री और नीम के तेल को एक जैस्ज़ी मात्रा में एक बोतल में मिला लें और इस तेल को रेगुलाल्री इस्तेमाल करें। इसे अच्छी तरह जड़ों और बालों में लगाएं। इस तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ यकीनन साफ हो जाएगा।

8. नीम के तेल में शिकाकाई, भृंगराज, मेथीदाना पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे स्कैल्प और बालों में भी लगा लें, करीब आधा घंटा रखें और फिर हेयर वाश कर लें। यह हेयर मास्क ना केवल आपके बालों से डैंड्रफ को साफ करेगा साथ ही हेयर ग्रोथ भी बढ़ाएगा।

9. नीम के तेल में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से भी डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। नींबू के गुणों से स्कैल्प पर हो रहा कैसा भी इन्फेक्शन दूर हो जाता है। इसके अलावा नींबू बालों को प्राकृतिक खुशबू भी देता है। 

10. एक कटोरी फ्रेश दही में थोड़ा नीम तेल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। 20 से 25 मिनट रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। इसे डैंड्रफ भी निकल जायेगा और अगर स्कैल्प पर खुजली होने जैसी दिक्कत है तो वह भी दूर हो जाएगी।

Web Title: 10 most effective and easy uses of neem to cure dandruff

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे