Fact Check: गंगा किनारे सोना-चांदी और पैसे निकाल रहे युवक का वीडियो फेक, ऐसे पता चली सच्चाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 14:56 IST2025-03-18T14:41:00+5:302025-03-18T14:56:30+5:30
जब द क्विंट (The Quint) ने इस वीडियो की सच्चाई पता की तो यह दावा पूरी तरह से निराधार निकला। बल्कि यह वीडियो भी पूरी तरह से स्क्रिप्टेड पाया गया।

Fact Check: गंगा किनारे सोना-चांदी और पैसे निकाल रहे युवक का वीडियो फेक, ऐसे पता चली सच्चाई
Created By: The Quint
Edited By : लोकमत हिन्दी
Fact Check: सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी तड़कता-भड़कता कॉन्टेंट वायरल हो जाता है। फिर चाहें वह सच हो या फिर झूठ। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक युवक गंगा नदी के किनारे सूख जाने पर उसमें मेटल डिटेक्टर और छलनी का इस्तेमाल कर सोना, चांदी और पैसों के सिक्के ढूंढता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को इसी दावे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा रहा था।
हालांकि जब द क्विंट (The Quint) ने इस वीडियो की सच्चाई पता की तो यह दावा पूरी तरह से निराधार निकला। बल्कि यह वीडियो भी पूरी तरह से स्क्रिप्टेड पाया गया। द क्विंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए "गंगा नदी सोना चांदी" जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल किया।
इसके बाद न्यूज आउटलेट को फेसबुक पर यही वीडियो मिला, जिसे 14 नवंबर 2024 को 'सोशल जंक्शन' नाम के पेज ने शेयर किया था। पेज पर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, "इस पेज पर डाली गई वीडियो Scripted हैं, जो जागरूकता अथवा मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गयीं हैं।"
निष्कर्ष: द क्विंट क्विंट के फैक्ट चैक के अनुसार, यह वीडियो भ्रामक है और केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है, जिस दावे के साथ वीडियो फेसबुक में शेयर किया गया है, वह पूरी तरह से गलता है।
फैक्ट चेक को वेबसाइट The Quint ने प्रकाशित किया है।
इसका संपादन 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

