15 जुलाई को आ सकता है UPSC सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स 2018 का रिजल्ट, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: July 5, 2018 12:51 PM2018-07-05T12:51:40+5:302018-07-05T12:51:40+5:30

UPSC Civil Services Prelims 2018: इस साल यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स की परीक्षा का  3 जून को हुआ था। छात्र अपने रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

UPSC Civil Services Prelims 2018: UPSC Civil Services 2018 Preliminary result coming soon on upsc.gov.in | 15 जुलाई को आ सकता है UPSC सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स 2018 का रिजल्ट, यहां करें चेक

UPSC Civil Services Prelims 2018

नई दिल्ली, 5 जुलाई: इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 परीक्षा देने वाले आवेदक तैयारी कर लें। यूपीएससी जल्द ही रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। ताजा खबरों के मुताबिक यूपीएससी 15 जुलाई को रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि अभी रिजल्ट के तय तारीख की घोषणा नहीं हुई है। आवेदक अपने रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in.  पर जाकर चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि  यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स की परीक्षा 3 जून का ओयाजित हुआ था। प्रत्येक वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाता है। जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होते हैं। इन तीनों परीक्षाओं से गुजरने के बाद अभ्यार्थी  IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं।

बता दें कि इस साल सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स की परीक्षा दो सेशन आयोजित की गई थी। पहला सेशन 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित हुई थी। 

यह भी पढ़ें - CBSE पेपर लीक मामले में खजानी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल गिरफ्तार

ऐसे चेक करें  UPSC Civil Services 2018 Prelims 2018 का रिजल्ट- 

1. आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in or upsconline.gov.in को लॉग इन कर लें।
2. अब होमपेज UPSC Civil Services 2018 Prelims 2018 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
3. अब वहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. भविष्य के लिए आप प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: UPSC Civil Services Prelims 2018: UPSC Civil Services 2018 Preliminary result coming soon on upsc.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे