नई दिल्ली, 29 सितंबर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मेन्स परीक्षा शुक्रवार (28 सितंबर ) से शुरू हो चुके हैं। यूपीएससी मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी। यूपीएससी ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी हुए थे ।
यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2018 डेटशीट
28.09.2018
पहली शिफ्ट- पेपर 1 निबंधदूसरी शिफ्ट- कोई पेपर नहीं
29.09.2018
पहली शिफ्ट- पेपर 2 सामान्य अध्ययन 1दूसरी शिफ्ट- पेपर 3 सामान्य अध्ययन 230.09.2018
पहली शिफ्ट- पेपर 4 सामान्य अध्ययन 3दूसरी शिफ्ट- पेपर 5 सामान्य अध्ययन 4
06.10.2018
पहली शिफ्ट- पेपर A इंडियन लैंग्वेज दूसरी शिफ्ट- पेपर B इंग्लिश
07.10.2018 पहली शिफ्ट- पेपर 6 वैकल्पिक पेपर 1दूसरी शिफ्ट- पेपर 7 वैकल्पिक पेपर 2
इससे पहले सोमवार की देर रात हैकर्स ने यूपीएससी की वेबसाइट हैक कर ली थी, जिसकी वजह से वेबसाइट अभी अंडर मेनटेनेंस था।
बता दें कि यूपीएससी मेन्स की परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया है। यूपीएससी ने तीन जून को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था। प्रीलिम्स परीक्षा लगभग तीन लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जुलाई में यूपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी।