UPSC सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर कनिष्क कटारिया को मिले 55.35 फीसदी अंक

By भाषा | Published: April 18, 2019 06:00 PM2019-04-18T18:00:51+5:302019-04-18T18:00:51+5:30

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आईआईटी बंबई से बी.टेक की डिग्री हासिल कर चुके कटारिया को कुल 2025 अंकों की परीक्षा में से लिखित परीक्षा में 942 और व्यक्तित्व परीक्षण में 179 यानी कुल 1121 अंक प्राप्त हुए हैं।

UPSC Civil Services Examination Topper Kanishka Kataria gets 55.35% marks | UPSC सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर कनिष्क कटारिया को मिले 55.35 फीसदी अंक

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर कनिष्क कटारिया को मिले 55.35 फीसदी अंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा 2018 में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले कनिष्क कटारिया को 55.35 फीसदी अंक मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के मूल्यांकन में यूपीएससी कितने सख्त मानदंड अपनाता है।

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आईआईटी बंबई से बी.टेक की डिग्री हासिल कर चुके कटारिया को कुल 2025 अंकों की परीक्षा में से लिखित परीक्षा में 942 और व्यक्तित्व परीक्षण में 179 यानी कुल 1121 अंक प्राप्त हुए हैं। मुख्य (लिखित) परीक्षा 1750 अंकों का होता है जबकि व्यक्तित्व परीक्षण 275 अंकों का होता है।

दूसरी रैंक हासिल करने वाले अक्षत जैन को 53.3 फीसदी यानी 1080 अंक मिले। उन्हें मुख्य (लिखित) परीक्षा में 882 जबकि व्यक्तित्व परीक्षण में 198 अंक मिले। तीसरी रैंक हासिल करने वाले जुनैद अहमद को 53.18 फीसदी यानी 1077 अंक (मुख्य परीक्षा में 893 और व्यक्तित्व परीक्षण में 184) मिले। सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे यूपीएससी ने पांच अप्रैल को घोषित किए थे।

इस बार यूपीएससी सिविल परीक्षा में कुल 759 उम्मीदवारों (577 पुरुष और 182 महिला) का चयन हुआ है। इनमें सामान्य श्रेणी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। साल 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दुरिशेट्टी अनुदीप को 2025 अंकों में से 55.60 फीसदी यानी 1126 अंक (लिखित परीक्षा में 950 और व्यक्तित्व परीक्षण में 176) प्राप्त हुए थे। साल 2016 की सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर नंदिनी के आर को 55.3 फीसदी यानी 1120 अंक मिले थे। उन्हें लिखित परीक्षा में 927 और व्यक्तित्व परीक्षण में 193 अंक प्राप्त हुए थे। भाषा प्रियभांशु दिलीप दिलीप

Web Title: UPSC Civil Services Examination Topper Kanishka Kataria gets 55.35% marks

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे