TET 2018: 18 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें एग्जाम डेट से लेकर पूरी डिटेल्स
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 16, 2018 10:27 IST2018-09-16T10:27:32+5:302018-09-16T10:27:32+5:30
TET 2018: टीईटी के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रहा है। अभ्यार्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

TET 2018: 18 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें एग्जाम डेट से लेकर पूरी डिटेल्स
इलाहाबाद, 16 सितंबर: उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) ने सहायक शिक्षक भर्ती के लिए यानी UPTET का शेड्यूल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद ने UPTET का जारी शेड्यूल जारी करते हुए रजिस्ट्रेशन डेट, एडमिट कार्ड, एग्जाम और रिजल्ट की तारीख निर्धारित कर दी है। बता दें कि यूपीटीईटी के जुड़ी जानकारियां अभ्यार्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। टीईटी की की परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित होनी है।
टीईटी के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रहा है। अभ्यार्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक तय की गई है। वहीं आवेदन शुल्क पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
बता दें कि अभ्यर्थी एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन न करें। एक से अधिक आवेदन पर आवेदन शुल्क जमा किए गए अंतिम ऑनलाइन आवेदन को मान्य करते हुए अन्य आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले घोषणापत्र भरना होगा जिसमें त्रुटि संशोधन का अवसर नहीं देने संबंधी सहमति देनी है।