UP TET 2019: आ गई परीक्षा की घड़ी, जानें तारीख और ध्यान रखने वाली बातें

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 30, 2019 14:53 IST2019-10-30T14:21:21+5:302019-10-30T14:53:25+5:30

यूपी टीईटी में बोर्ड की परीक्षा जैसा इंतजाम होगा। पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र में अपने साथ स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे और उन्हें केवल साधारण मोबाइल फोन, जिसमें केवल बटनें होती हैं, वह ले जाने की इजाजत होगी।

UP TET 2019: Exam is on November 1, know the date and things to keep in mind | UP TET 2019: आ गई परीक्षा की घड़ी, जानें तारीख और ध्यान रखने वाली बातें

UP TET 2019: तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlights यूपी टीईटी के लिए इसी एक नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यूपी टीईटी के लिए कल (31 अक्टूबर) को विज्ञापन जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019) के लिए तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। परीक्षा की तारीख सामने आ गई हैं। यूपी टीईटी के लिए इसी एक नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यूपी टीईटी के लिए कल (31 अक्टूबर) को विज्ञापन जारी किया जाएगा। परीक्षा की तारीख 22 दिसंबर निर्धारित की गई है। 

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए इस बार व्यवस्था में थोड़ा बदलाव है। अगर वे अपने साथ श्रुत लेखक लाना चाहते हैं तो उन्हें इसकी जानकारी पहले ही देनी होगी। यही नहीं, श्रुत लेखकों का परिचय पत्र और शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र चेक किया जाएगा। 

उम्मीदवारों को अगर उत्तर माला में आपत्ति होगी तो उन्हें इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।

यूपी टीईटी में बोर्ड की परीक्षा जैसा इंतजाम होगा। पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र में अपने साथ स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे और उन्हें केवल साधारण मोबाइल फोन, जिसमें केवल बटनें होती हैं, वह ले जाने की इजाजत होगी। 

UP TET 2019: ध्यान रखने वाली बातें

आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर वाला फोटो अपलोड करना होगा, इसलिए पहले से ही फोटो स्कैन करा के रखें। 

फॉर्म भरते समय संधोधन का विकल्प नहीं होगा, इसलिए सभी विवरण एक दम ध्यान से और सही भरें।

फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें और एक बार अपने भरे हुए विवरण को जांच लें कि कहीं कोई त्रुटी न रह गई है, जब यह सुनिश्चित कर लें तभी फाइनल सेव का बटन दबाएं। 

आवेदन में जो मोबाइल नंबर भरें, वह आपके पास होना चाहिए क्योंकि शपथपत्र जमा करने पर ओटीपी उसी पर आएगा। 

एक उम्मीदवार का एक ही आवेदन मान्य होगा। 

उत्तर कॉपी पर रफ काम न करें, इसके लिए बुकलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

उत्तर पुस्तिका में नीचे दिए कॉलम में हल किए गए प्रश्नों की संख्या जरूर दर्ज करें। जब यह जमा करें तो उपस्थिति पत्रक पर भी हस्ताक्षर करें। 

केवल काले रंग के बॉलपेन का इस्तेमाल करें। पेंसिल का इस्तेमाल मना है। 

English summary :
Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UP TET 2019) Exam date and online registration date has been announced . The application process for UP TET will begin on November 1. Advertisement for UP TET will be released tomorrow (31 October). The exam date has been fixed for 22 December.


Web Title: UP TET 2019: Exam is on November 1, know the date and things to keep in mind

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे