UP Police Constable Result 2019: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम आज हो सकते हैं जारी, 49,568 पदों पर होंगी भर्तियां
By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 2, 2020 11:30 IST2020-03-02T11:30:53+5:302020-03-02T11:30:53+5:30
लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभिलेखों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई थी। अब सफल अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

UP Police Constable Result 2019: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम आज हो सकते हैं जारी, 49,568 पदों पर होंगी भर्तियां
UP Police Constable Exam Result 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का आज रिजल्ट जारी हो सकता है। सिपाही भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षाएं 27 और 28 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थीं, जिसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था।
लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभिलेखों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई। अब सफल अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इस लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया था।
आपको बता दें कि यूपी पुलिस में 49,568 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों में यूपी पुलिस, प्रोन्नति बोर्ड पुलिस और पीएसी में सिपाही के पद शामिल हैं। लेकिन परिणाम जारी होने के साथ ही ट्रेनिंग की समस्या खड़ी होने वाली है, क्योंकि प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटरों में दिसंबर 2021 तक जगह ही नहीं है।
प्रशिक्षण निदेशालय का कहना है कि प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटरों में अभी पिछली भर्ती के सिपाहियों की ही ट्रेनिंग चल रही है। संख्या ज्यादा होने के कारण इन अभ्यर्थियों को दूसरे प्रदेशों के प्रशिक्षण संस्थानों में भी भेजा गया है।
निदेशालय के मुताबिक अभी हालत यह है कि दिसंबर 2021 तक प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटरों में जगह ही नहीं है। प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर, मेरठ, मिर्जापुर, जालौन, मुरादाबाद, सीतापुर, उन्नाव व सुलतानपुर में हैं। इसके अलावा भी प्रदेश के 31 जिलों में भी ट्रेनिंग सेंटर हैं।