UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड एग्जाम में तेजी से घटती जा रही है परीक्षार्थियों की संख्या, बोर्ड ने बताई ये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2020 03:49 PM2020-02-09T15:49:10+5:302020-02-09T15:56:31+5:30

2019 की बोर्ड परीक्षा में रिकॉर्ड आठ लाख परीक्षार्थी कम हुए थे। 2017 में सरकार बदलने के साथ ही 16 मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में सख्ती शुरू हो गई थी।

UP Board Exam 2020: The number of examinees in UP board exam is decreasing rapidly, the board said this reason | UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड एग्जाम में तेजी से घटती जा रही है परीक्षार्थियों की संख्या, बोर्ड ने बताई ये वजह

UP Board Exam 2020: यूपी बोर्ड एग्जाम में तेजी से घटती जा रही है परीक्षार्थियों की संख्या, बोर्ड ने बताई ये वजह

Highlightsआपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होंगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और 12वीं परीक्षा में लगातार परीक्षार्थियों की संख्या घटती जा रही है। यूपी बोर्ड ने एग्जाम में परीक्षार्थियों की घटती संख्या पर कहा कि एग्जाम में नकल की सख्ती स छात्रों की संख्या घट रही है। हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी बोर्ड में इस साल छात्र-छात्राओं की संख्या में तकरीबन दो लाख की कमी आई है।

वहीं, रिपोर्ट की मानें तो 2019 की बोर्ड परीक्षा में रिकॉर्ड आठ लाख परीक्षार्थी कम हुए थे। 2017 में सरकार बदलने के साथ ही 16 मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में सख्ती शुरू हो गई थी। सख्ती के कारण इंटर में 1,32,475 और हाईस्कूल में 4,03,019 कुल 5,35,494 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपी शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यालय लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूर पड़ेगी।

विद्यालय से करना होगा संपर्क
यूपी बोर्ड ने छात्रों के एडमिट कार्ड स्कूलों को भेज दिए हैं, अब स्कूल इन्हें जारी करेंगें। इस बार यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड लेने के लिए विद्यालय से संपर्क करना होगा। इस एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रिंसिपल के साइन और मुहर लगेगी जिसके बाद ये छात्रों के दिए जाएंगे। 

साइन और मुहर के बिना कार्ड अमान्य
स्कूल के प्रिंसिपल के साइन और मुहर के बिना एडमिट कार्ड मान्य नहीं माने जाएंगे। कुछ दिनों बाद स्कूल द्वारा ये वैलिड एडमिट कार्ड छात्रों को दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारियों को सभी छात्र ध्यान से पढ़ें। छात्र यह भी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर उनके नाम की स्पेलिंग सही है या नहीं। साथ ही और भी डीटेल्स को ध्यान से देख लें, अगर इसमें कोई गलती है तो स्कूल से संपर्क करें।

परीक्षा की तारीखें
आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होंगी। इसके बाद 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा।
 

Web Title: UP Board Exam 2020: The number of examinees in UP board exam is decreasing rapidly, the board said this reason

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे