UP Board ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बिना रिजल्ट के पास कराने के वायरल सर्कुलर को बताया फर्जी, कहा- लॉकडाउन के बाद आएंगे नतीजे

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 3, 2020 14:51 IST2020-04-03T14:51:14+5:302020-04-03T14:51:14+5:30

सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूपी बोर्ड (UPMSP) की अध्यक्ष नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि यह सर्कुलर नकली है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद ही स्टूडेंट्स की कॉपी चेक की जाएगी।

UP board chairman Neena Srivastava said circular on promoting Class 10, 12 students without results fake | UP Board ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बिना रिजल्ट के पास कराने के वायरल सर्कुलर को बताया फर्जी, कहा- लॉकडाउन के बाद आएंगे नतीजे

(फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे सर्कुलर को यूपी बोर्ड की अध्यक्ष ने बताया नकली।यूपी बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा- 10वीं और 12वीं का रिजल्ट लॉकडाउन हटने के बाद ही घोषित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड (UPMSP) के 10वीं और 12वीं (UP Board 10th, 12th Result 2020) कक्षा के छात्रों और छात्राओं के लिए एक सर्कुलर वायरल है, जिसमें कहा गया है कि जल्द ही बोर्ड स्टूडेंट्स को इस सत्र में बिना नतीजों के पास कर दिया जाएगा।

ऐसे में यूपी बोर्ड की अध्यक्ष नीना श्रीवास्तव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल सर्कुलर को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सर्कुलर बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया है और दोनों ही कक्षाओं के नतीजे लॉकडाउन हटने के बाद ही घोषित किए जाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि जो सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो नकली है और बोर्ड के नतीजे लॉकडाउन के बाद ही घोषित किए जाएंगे। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी स्टूडेंट्स की कॉपी चेक नहीं हुई हैं। 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने के बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि कोशिश यही रहेगी कि मई के पहले हफ्ते में ही नतीजों का ऐलान कर दिया जाए। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख पाएंगे।

आपको बता दें कि जो नकली सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने यूपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को बिना कोई मार्क्स या डिवीजन देकर पास कर दिया जाएगा। उनकी मार्कशीट में प्रमोटेड लिखा होगा।

Web Title: UP board chairman Neena Srivastava said circular on promoting Class 10, 12 students without results fake

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे