UGC NET Exam 2018: CBSE ने किया तारीखों का ऐलान, जानें पूरी डिटेल

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 23, 2018 12:31 IST2018-01-23T12:31:34+5:302018-01-23T12:31:52+5:30

यूजीसी नेट परीक्षा में 2 पेपर शामिल होते हैं। पहले पेपर में 50 प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। सभी प्रश्न 2 नंबर के होते हैं और पूरा पेपर 100 नंबर का होता है।

UGC NET Exam 2018: CBSE announced date | UGC NET Exam 2018: CBSE ने किया तारीखों का ऐलान, जानें पूरी डिटेल

UGC NET

सेंट्रल बॉर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट परीक्षा 2018 की तारीखों की घोषणा कर दी। सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना जारी मनें यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख 8 जुलाई 2018 (रविवार) बताई गई है। इतना ही नहीं इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) केअभ्यर्थी को उम्र में 2 साल की छूट भी दी गई है। अब यह अधिकतम आयु सीमा 30 साल होगी।

इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर 6 मार्च, 2018 से ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल, 2018 है। वहीं फीस 6 अप्रैल 2018 तक भुगतान की जा सकती है।

आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा में 2 पेपर शामिल होते हैं। पहले पेपर में 50 प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। सभी प्रश्न 2 नंबर के होते हैं और पूरा पेपर 100 नंबर का होता है। इसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

वहीं, यूजीसी नेट के दूसरे पेपर 100 ऑबजेक्टिव प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। इसके लिए समय अवधि 2 घंटे होता है। यह प्रश्न उम्मीदवारों द्वारा चुने हुए विषयों के आधार पर होते हैं।

Web Title: UGC NET Exam 2018: CBSE announced date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे