UGC NET 2019: यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, यह है तरीका

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 9, 2019 01:54 PM2019-10-09T13:54:16+5:302019-10-09T14:10:37+5:30

जीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए सभी इच्छुक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in के जरिये किया जा सकता है। 

UGC NET 2019: Today is the last day for Online application process @ntanet.nic.in | UGC NET 2019: यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, यह है तरीका

आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsदिसंबर में आयोजित होने वाली यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए आज (9 अक्टूबर) को आखिरी दिन है। 2 से 6 दिसंबर तक एनटीए यूजीसी नेट 2019 परीक्षा आयोजित करेगा। 9 नवंबर से प्रवेश पत्र उलब्ध कराए जाएंगे। 

UGC NET 2019: दिसंबर में आयोजित होने वाली यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए आज (9 अक्टूबर) को आखिरी दिन है। यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए सभी इच्छुक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in के जरिये किया जा सकता है। 

UGC NET 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर लॉगिन करें। 
होमपेज पर 'NTA UGC NET 2019 December registration' पर क्लिक करें।
मांगे गए सभी जरूरी विवरण भरें। 
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
आवेदन की फीस का भुगतान करें।
सब्मिट के बटन पर क्लिक करें। 

UGC NET 2019: इन बातों का रखें ख्याल

2 से 6 दिसंबर तक एनटीए यूजीसी नेट 2019 परीक्षा आयोजित करेगा। 9 नवंबर से प्रवेश पत्र उलब्ध कराए जाएंगे। 

ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

UGC NET 2019: यह होगा पेपर पैटर्न

पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। 
पेपर I और पेपर II के बीच में कोई विराम नहीं होगा।
पेपर I में 100 अंक का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
पेपर II में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित होंगे।

परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की होगा और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के तौर पर आयोजित की जाएगी।

यूजीसी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) केवल के जरिये भारतीय नागरिकों के लिए सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता का निर्धारण होता है। भारत में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों दोनों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए यह नेट पास होना जरूरी है। 

Web Title: UGC NET 2019: Today is the last day for Online application process @ntanet.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे