ICAI CA Exams 2020: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने स्थगित की सीए की सभी परीक्षाएं, यहां चेक करिए नई तारीख

By मनाली रस्तोगी | Published: May 3, 2020 10:47 AM2020-05-03T10:47:33+5:302020-05-03T10:47:33+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से एक बार फिर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त तक स्थगित कर दी हैं।

The Institute of Chartered Accountants of India ICAI Postpones Chartered Accountant CA Exams | ICAI CA Exams 2020: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने स्थगित की सीए की सभी परीक्षाएं, यहां चेक करिए नई तारीख

ICAI ने CA कोर्स की सभी परीक्षाओं को किया स्थगित (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsपहले ये परीक्षाएं 2 मई से 18 मई तक होनी थीं, लेकिन लॉकडाउन के दूसरे चरण के कारण परीक्षाओं को और आगे बढ़ा दिया गया था।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त तक स्थगित कर दी हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त तक स्थगित कर दी हैं। सीए परीक्षा नियामक द्वारा दी गई नई जानकारी के अनुसार, अब परीक्षाएं 29 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।

आईसीएआई (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई नोटिस में लिखा है, 'सामान्य जानकारी के लिए यह सूचित किया गया है कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप और छात्रों की भलाई के हित में, 19 जून 2020 से 4 जुलाई, 2020 तक होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और उक्त परीक्षाएं अब 29 जुलाई, 2020 से 16 अगस्त, 2020 तक आयोजित की जाएंगी।' आईसीएआई द्वारा जारी किए गए नोटिस को देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

बता दें कि पहले ये परीक्षाएं 2 मई से 18 मई तक होनी थीं, लेकिन लॉकडाउन के दूसरे चरण के कारण परीक्षाओं को और आगे बढ़ा दिया गया था। ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब परीक्षाओं को स्थगित किया गया हो। 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने की वजह से आईसीएआई ने 2 मई से 18 मई होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ाकर 19 जून से 4 जुलाई कर दिया था। मगर फिर लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ गया, जिसके बाद परीक्षाओं को अब 29 जुलाई से कराया जाएगा।

मालूम हो, कोरोना वायरस की वजह से देश की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 39,980 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1,301 लोगों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो चुकी है, जबकि  10,633 लोग ऐसे हैं जोकि या तो ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: The Institute of Chartered Accountants of India ICAI Postpones Chartered Accountant CA Exams

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे