तेलंगाना में कमाल के साथ रिकॉर्ड, भाई 14 साल की उम्र में ग्रेजुएट और बहन 17 की उम्र में शोध छात्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2020 18:54 IST2020-12-29T16:20:27+5:302020-12-29T18:54:38+5:30

देश का यह पहला ऐसा छात्र है, जिसने इतनी कम उम्र में स्नातक की परीक्षा पत्रकारिता में पास की है. इतना ही नहीं सिर्फ नौ साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास करनेवाले अगस्त्य ने फर्स्ट डीविजन में (63 % ) 12 वीं की भी परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. 

Telangana Record brother Agastya at age 14 graduate and sister Naina at 17 research student | तेलंगाना में कमाल के साथ रिकॉर्ड, भाई 14 साल की उम्र में ग्रेजुएट और बहन 17 की उम्र में शोध छात्रा

पिता जयस्वाल का कहना है कि हर बच्चा विशेष प्रतिभा लिए होता हैं, (file photo)

Highlightsअगस्त्य ने महज 14 साल की उम्र पत्रकारिता में डिग्री की परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड बनाया है.अगस्त्य राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस का खिलाड़ी भी है.अगस्त्य ने फर्स्ट डीविजन में (63 % ) 12 वीं की भी परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. 

सूर्य प्रकाश तिवारी

हैदराबादः हैदराबाद के मेधावी भाई- बहन ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित कर दिया है. महज 17 वर्ष की उम्र में पीएचडी की शुरुआत करनेवाली नैना है तो वहीं उसका भाई अगस्त्य ने महज 14 साल की उम्र पत्रकारिता में डिग्री की परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड बनाया है.

देश का यह पहला ऐसा छात्र है, जिसने इतनी कम उम्र में स्नातक की परीक्षा पत्रकारिता में पास की है. इतना ही नहीं सिर्फ नौ साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास करनेवाले अगस्त्य ने फर्स्ट डीविजन में (63 % ) 12 वीं की भी परीक्षा पास कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. 

अगस्त्य राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस का खिलाड़ी भी है. इनके पिता जयस्वाल का कहना है कि हर बच्चा विशेष प्रतिभा लिए होता हैं और अगर माता- पिता थोड़ा समय देकर बच्चों को प्रशिक्षित करें तो उनकी प्रतिभा निखर कर आती है. वे सभी अभिभावकों के लिए भी एक प्रेरणास्तोत्र की भूमिका निभा रहे हैं. 

गूगल बॉय के नाम से जाना जाता है अगस्त्य को इसलिए गूगल बॉय कहा जाता है कि वह दो साल की उम्र में 300 सवालों के जवाब बड़ी ही आसानी से दे देता था और आज वह तीन हजार सवालो के जवाब देने मे सक्षम है. अगस्त्य को बहुमुखी प्रतिभा का धनी भी कहा जाता है, क्योंकि वह एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ गायक और पियानों वादक भी है. 

आंध्र पुलिस की ब्रांड एम्बेस्डर नैना ने महज आठ साल की उम्र में दसवीं, दस साल की उम्र में 12वीं, 13 की उम्र में स्नातक और 15 साल की उम्र में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की. वह आंध्र पुलिस की ब्रांड एम्बेस्डर भी है.

Web Title: Telangana Record brother Agastya at age 14 graduate and sister Naina at 17 research student

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे