तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बुधवार को तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा ( TN TET 2019 ) के परिणाम घोषित किया है। उम्मीदवार जो टीएन टीईटी की परीक्षा में शामिल हुए थे वह इसकी ऑफिशियिल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 20 अगस्त को टीएन टीईटी पेपर नंबर 1 और 21 अगस्त को टीएन टीईटी पेपर नंबर 2 का रिजल्ट जारी किया है।
बात दें कि इस परीक्षा में लगभग 1,62,314 कुल उम्मीदवार शामिल हुए थे। टीएन टीईटी पेपर नंबर 1 की परीक्षा 8 जून, 2019 को और टीएन टीईटी पेपर नंबर 2 की परीक्षा 9 जून, 2019 को आयोजित हुई थी। इसके बाद बोर्ड ने 9 जून को इसका अंसारशीट जारी किया था।
ऐसे चेक करें TN TET 2019 के रिजल्ट-
- अभ्यर्थी सबसे पहले TNTET 2019 की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर विजिट करें। - पेपर 1 के परीक्षार्थी Tamilnadu Teachers Eligibility Test (TNTET) - 2019 - Publication of Result For Paper I के लिंक पर क्लिक करें- पेपर 2 के परीक्षार्थी Tamilnadu Teachers Eligibility Test (TNTET) - 2019 - Publication of Result For Paper II के लिंक पर क्लिक करें। -पेपर 1 रिजल्ट और पेपर 2 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। - यहां अपना रैंक चेक करने के लिए pdf को नीचे स्क्रॉल करें। - अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने पास सेव कर लें।