असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) 15 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। जिन छात्रों ने SEBA बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर sebaonline.org जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Assam Class 10th परीक्षा इस साल 12 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक आयोजित करवाई गई, जिसमें चार लाख छात्र बैठे। वहीं, बता दें कि बीते साल यानी 2018 में असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित कराईं गई थीं। साथ ही साथ असम बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रिजल्ट 31 मई को घोषित किया था।
ऐसे करें चेक
1- छात्र कक्षा 10वीं के रिजल्ट के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- साइट पर SEBA HSLC/AHM RESULTS - 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3- उसके बाद छात्र अपने सही नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
4- कुछ देर बाद असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (SEBA Assam HSLC 10th Results 2019) आपके होम स्क्रीन पर होगा। 5- आप रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
असम बोर्ड के बारे में
प्रत्येक वर्ष बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) कक्षा 10 के छात्रों के लिए हाई स्कूल परीक्षाएं आयोजित करता है और एसईबीए बोर्ड असम में माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 10) की प्रणाली को नियंत्रित, पर्यवेक्षण और विकसित करता है।