CBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते स्कूल

By रामदीप मिश्रा | Published: February 26, 2018 08:05 PM2018-02-26T20:05:08+5:302018-02-26T20:06:09+5:30

बताया जा रहा है कि बोर्ड को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ स्कूल 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को आधार बनाकर प्रवेश पत्र देने से मना कर रहे हैं।

Schools can not withhold admit cards of board students says CBSE | CBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते स्कूल

CBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते स्कूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को स्कूलों से कहा कि वे बोर्ड परीक्षा के लिए योग्य किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र देने पर रोक नहीं लगा सकते हैं। उसने स्कूलों को एफिलिऐशन बॉयलॉज का हवाला देते हुए चेताया है। बोर्ड ने कहा कि कुछ घटनाएं मेरे संज्ञान में आई है, जिसमें कुछ स्कूलों ने प्री बोर्ड टेस्ट में छात्रों के प्रदर्शन का हवाला दिया और उन्हे प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया।   

बताया जा रहा है कि बोर्ड को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ स्कूल 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को आधार बनाकर प्रवेश पत्र देने से मना कर रहे हैं और कई स्कूल प्रवेश पत्र जारी करने के लिए पैसे भी वसूल रहे थे, जिसके बाद बोर्ड ने प्रवेश परीक्षा के संबंध में स्कूलों को एडवायजरी जारी की।

बोर्ड का कहना है कि स्कूलों को बोर्ड परीक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। यदि स्कूल प्रवेश पत्र नहीं दे रहे हैं तो यह परीक्षा नियमों के खिलाफ है। बोर्ड इस तरह की घटना को बोर्ड गंभीर मानता है और उसके नियमों की अनदेखी है।

आपको बता दें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एडमिट कार्ड को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

दसवीं बोर्ड की परीक्षा होली के तुरंत बाद 5 मार्च 2018 से शुरू होगी। बोर्ड के मुताबिक, दसवीं की परीक्षा 5 पांच मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।  वहीं 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगे। परीक्षाओं से जुड़ी सारी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर मौजूद है।

Web Title: Schools can not withhold admit cards of board students says CBSE

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे