भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने पीओ मेन्स परीक्षा 2019 के रिजल्ट घोषित किए हैं।रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई मेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 देख सकते हैं।
20 जुलाई को देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर एसबीआई ने पीओ मेन्स परीक्षा आयोजित किए थे। शुरूआती रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि पीओ मेन्स परीक्षा के रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित करेंगे। मेन्स में पास हुए अभ्यार्थियों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू सितंबर महीने में आयोजित किए जाएंगे।
एसबीआई ने पास हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं। बता दें कि यह परीक्षा एसबीआई में पीओ के दो हजार पदों के भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें SBI PO 2019 के रिजल्ट-
- अभ्यर्थी सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें। - रिजल्ट देखने के लिए latest announcements के लिंक पर क्लिक करें -इसके बाद SBI PO Mains Result 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। - यहां अपना रैंक चेक करने के लिए pdf को नीचे स्क्रॉल करें। - अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने पास सेव कर लें।