लाइव न्यूज़ :

RRB group D के 25-26 सितंबर की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 24, 2018 15:02 IST

एग्जाम में परीक्षार्थियों के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जा रहा।

Open in App

रेलवे भर्ती बोर्ड में ग्रुप-डी  (RRB group D) 63000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं में गड़बड़ियों से बचने के लिए यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है। जबकि परीक्षाओं की तिथ‌ि से महज तीन या चार दिन पहले इसके एडमिट कार्ड जारी कराए जा रहे हैं। भर्ती के लिए अगली परीक्षा 25 और 26 तारीख आयोजित होगी। इसके लिए अभ्यर्थ‌ियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है परीक्षा से संबंधित करीब-करीब सारी जानकारियां पहले ही उपलब्‍ध करा दी गई हैं सिवाय परीक्षा सेंटरों के। यानी कि जब तक आपके एड‌मिट कार्ड जारी नहीं होते, तब तक परीक्षा‌र्थियों को इसका अंदाजा नहीं हो पाएगा कि उनका सेंटर कहां गया है। हालांकि उन्हें यह जानकारियां पहले से हैं, परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं। एग्जाम में परीक्षार्थियों के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जा रहा।

इसके लिए रेलवे की वेबसाइट पा पहले ही उम्मीदवार के लिए मॉक टेस्ट (RRB Mock Test) की सुविधा दे दी गई है। भर्ती को लेकर ताजा जानकारी इन एडमिट कार्ड के जारी होने के अलावा यह है कि कई उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होगी। इनकी जानकारी भर्ती बोर्ड जल्द ही वेबसाइट पर जारी करेगा। फिलहाल यह बताया जा रहा है कि प्रतियोगी छात्रों को अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र की जानकारी 30 सितंबर तक जारी हो सकते हैं।

आरआरबी ग्रुप-डी के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1: आरआरबी वेबसाइट पर जाएं, ध्यान दें अपने रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं2: वहां ऊपर ही एडमिट कार्ड से संबंधित पॉपअप शो कर रहा होगा। वहां- Click Here to Download Admit Card कार लिंक बना हुआ है। इस पर क्लिक करें। 3: यहां आपके सामने एक विंडो खुलेगी, इसमें आपसे रजिस्ट्रेन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा।4: दोनों जानकारियां सही-सही भरते ही आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।5: इस एडमिट कार्ड को किसी साइबर कैफे से प्र‌िंट आउट ले लें

उम्मीदवारों को बता दें कि अगर आपका एग्जाम सेंटर किसी दूसरे राज्य या शहर में गया है तो वहां के बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें। Group D के उम्मीदवार एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं। इसके अलावा एग्जाम के हालिया पैटर्न में देखा गया है कि राज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। एक उदाहरण के तौर पर मणिपुर में आयोजित होने वाले ग्रुप जी एग्जाम में पूछा गया कि - 

प्रश्न-  मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?उत्तर-  एन बीरेन सिंहप्रश्न - आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?उत्तर- चंदा कोचरप्रश्न - हाल ही में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?उत्तर - गीता मित्तल है। अगस्त, 2018 में न्यायमूर्ति गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। राज्य के उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करने वाली वह पहली महिला न्यायाधीश बनीं।प्रश्न - पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे? उत्तर- 1984, पहली बार यह गेम्स नेपाल के काठमांडू में हुए थे। प्रश्न - दुधवा नेशनल पार्क कहां है?उत्तर- उत्तर प्रदेशप्रश्न- पुस्तक माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ के लेखक कौन थे?उत्तर- मोहनदास करमचंद गांधीउत्तर- योग दर्शन के संस्थापक कौन थे?उत्तर- पतंजलिप्रश्न - वायुमंडल की कौन सी परत बड़े जेट विमानों के लिए आदर्श उड़ान परिस्थितियों के हालात प्रदान करती है।उत्तर- स्ट्रेटोस्फीअरप्रश्न- प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?उत्तर- आत्माराम पाण्डुरंग

 

टॅग्स :रेलवे भर्ती बोर्डनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्टजबरन धन की वसूली, पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त सिपाही ध्रुव चंद्र-राजू यादव, जानें कहानी

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

कारोबारखास सॉफ्टवेयर से कर्मचारी पर नजर रख रहा Cognizant, 5 मिनट भी 'कामचोरी' किए तो...

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना