Rajasthan RBSE Question Paper 2020: जानिए कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं 2020 के मॉडल पेपर और एग्जाम पैटर्न, यहां करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2019 14:35 IST2019-10-06T14:35:34+5:302019-10-06T14:35:34+5:30
Rajasthan RBSE Question Paper 2020: राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र मॉडल पेपर और एग्जाम पैटर्न आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Rajasthan RBSE Question Paper 2020: Rajasthan Board class 12th 2020 model paper and exam pattern will be soon released, check here
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही 12वीं 2020 एग्जाम मॉडल पेपर और एग्जाम पैटर्न जारी होगा। राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र मॉडल पेपर और एग्जाम पैटर्न आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड मॉडल पेपर जारी करने के बाद बोर्ड 12वीं एग्जाम के लिए डेटशीट जारी करेगा। हर साल बोर्ड 12वीं कक्षा का के एग्जाम आयोजित होता है। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग की मुख्य परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या में 85.48 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, 90.8 फीसदी लड़कियां और 88 फीसदी लड़के हुए पास हैं। हालांकि पिछले साल के अनुसार इस बार नतीजों में कमी देखी गई थी। पिछले साल 88.92 फीसदी रिजल्ट रहा था और छात्राए 91.46 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं।
जानिये राजस्थान बोर्ड के बारे में
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है। बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।