राजस्थान बोर्ड ने 2019 में होने वाली 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरु हो रही है और ये 2 अप्रैल 2019 तक चलेगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल में पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 8:30 से 11:45 के बीच किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
टाइम टेबल को राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड पिछले 40 सालों से 12वीं की परीक्षा गुरुवार को आयोजित करवा रहा है, तो इस साल भी यह परीक्षा गुरुवार से ही शुरू होगी।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 8 लाख छात्र बैठेंगे। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी जिसमें लगभग 8.26 लाख छात्र शामिल हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।- ऑफिशियल पेज पर मौजूद न्यूज अपडेट ऑप्शन में टाइम टेबल 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।- लिंक पर क्लिक करते ही टाइम टेबल ओपन हो जाएगा।- इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकलवा सकते हैं।