परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति को DSSSB के पैनल से हटाया, कोर्ट में कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: February 29, 2020 17:56 IST2020-02-29T17:56:57+5:302020-02-29T17:56:57+5:30

न्यायाधीश मल्होत्रा एक शिकायत पर सुनवाई कर रहे हैं जिसमें डीएसएसएसबी के अध्यक्ष और परीक्षा समिति के दोषी अधिकारियों पर अनुसूचित जाति/जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गयी थी।

Person asking caste based question has been removed from panel of DSSSB: Delhi Police | परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति को DSSSB के पैनल से हटाया, कोर्ट में कार्रवाई की मांग

परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति को DSSSB के पैनल से हटाया, कोर्ट में कार्रवाई की मांग

पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (डीएसएसएसी) की परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न रखने वाले व्यक्ति को प्रश्न पत्र तैयार करने वालों के पैनल से हटा दिया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए के मल्होत्रा के सामने पुलिस ने यह बात कही।

न्यायाधीश मल्होत्रा एक शिकायत पर सुनवाई कर रहे हैं जिसमें डीएसएसएसबी के अध्यक्ष और परीक्षा समिति के दोषी अधिकारियों पर अनुसूचित जाति/जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गयी थी।

पुलिस ने अपनी यथास्थिति रिपोर्ट में कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस दिया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के दौरान इस प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने कहा, ‘‘ उसने (बोर्ड) ने समाज के एक तबके की भावनाएं आहत करने को लेकर खेद भी प्रकट किया है। इसके अलावा, डीएसएसएसबी ने उस व्यक्ति को प्रश्नपत्र तैयार करने वालों के अपने पैनल से हटा दिया है।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘ जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया बहुत ही गोपनीय थी जिससे प्रश्नपत्र की सामग्री डीएसएसएसबी अधिकारियों के साथ साझा नहीं की गयी। प्रश्नपत्र की सामग्री का खुलासा पहली बार उम्मीदवारों के सामने ही हुआ।’’

हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि बोर्ड ने जाति आधारित प्रश्न रखने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की है। वकील सतयप्रकाश गौतम ने अक्टूबर, 2018 में शिकायत की थी कि डीएसएसएसबी द्वारा 14 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गयी परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न पूछा गया था।

Web Title: Person asking caste based question has been removed from panel of DSSSB: Delhi Police

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे