प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को छात्रों से ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ करेंगे

By भाषा | Published: December 22, 2019 02:06 PM2019-12-22T14:06:24+5:302019-12-22T14:06:24+5:30

इस महीने के प्रारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने का सुझाव दिया था।

Pariksha Pe Charcha 2020: Narendra Modi announces unique contest for students to interact with PM, check how to apply | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को छात्रों से ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ करेंगे

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsइस संबंध में ‘माईजीओवी’ पर छात्रों से ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ 2020 में हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है ।नरेंद्र मोदी इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में लोगों से चाय पर चर्चा कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल 16 जनवरी को छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे। इस संवाद में प्रधानमंत्री तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा देने पर जोर दे सकते हैं । इस संबंध में ‘माईजीओवी’ पर छात्रों से ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ 2020 में हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है ।

इसमें कहा गया है कि इसके तहत 16 जनवरी 2020 को छात्रों को ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संवाद करने का मौका मिलेगा । इस महीने के प्रारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने का सुझाव दिया था। उन्होंने नवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिय एक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा भी की जिसके विजेताओं को अगले वर्ष ''परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा लेने का मौका मिलने की बात कही थी ।

Web Title: Pariksha Pe Charcha 2020: Narendra Modi announces unique contest for students to interact with PM, check how to apply

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे