नई दिल्लीः जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा। यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी।’’ परीक्षा में बदलावों को लेकर स्टूडेंट्स से सुझाव मंगाए थे। इन सुझावों के आधार पर ही परीक्षा के पैटर्न में ये बदलाव किए गए हैं।
परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक...
पहले सत्र में परीक्षा 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली जायेगी। यह विभिन्न पालियों में आयोजित की जायेगी। इससे छात्रों को अंक सुधारने में मदद मिलेगी।
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो मंगलवार 16 दिसंबर से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार जेईई मेन 2021 की परीक्षा के लिए jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है।
पहले सेशन का एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख 16.12.2020.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16.01.2021.
परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा
मंत्री ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। पहली बार देश में अंग्रेज़ी और हिंदी के अलावा इस बार ये परीक्षा मराठी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इससे पहले मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई-मेंस को लेकर मिले सुझावों की समीक्षा की है और एनटीए को इन सुझावों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने को कहा गया है। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किये गए हैं।
प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे
निशंक ने बताया कि इसमें विभिन्न बोर्डों के निर्णयों को ध्यान में रखा गया है। इसके तहत प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि एनटीए ने तय किया है कि अभ्यर्थियों को इनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे। प्रत्येक सेक्शन ( केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथेमैटिक्स) से 25-25 सवाल अटेम्प्ट करना अनिवार्य होगा। ऑब्जेक्टिव सवालों से इस बार नेगेटिव मार्किंग हटा ली गई है।
JEE MAINS परीक्षा के लिए छात्र ऐसे कर सकते हैं आवेदन
वेबसाइट jeemain.nta.nic.in विजिट करें।
होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
अगर पहले आवेदन नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन आईडी और पासवर्ड फिल करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
परीक्षा फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।