NTA JEE Main 2020: आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एनटीए जेईई मेन परीक्षा 6 से नौ जनवरी तक होगी। जेईई मेन 2020 के परीक्षा के आधार पर छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस बार परीक्षा केंद्रों पर पहले छात्र-छात्राओं के चेहरे की फोटोग्राफी की जाएगी। चेहरे का मिलान होने पर अभ्यर्थी का सिस्टम ऑन होगा। परीक्षार्थियों का बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस भी लिया जाएगा।
जेईई मेन के लिए बिहार में आठ सेंटर बनाए गए हैं। इस बार जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 9.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। सभी प्रश्नों के लिए समान अंक निर्धारित हैं। दोनों पेपर तीन-तीन घंटे के होंगे।
वहीं जेईई मेन परीक्षा पहली बार दिव्यांगों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दिव्यांगों में तेजाब पीड़िता को भी शामिल किया गया है। एनटीए एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन पत्र में अतिरिक्त समय की मांग करने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन पत्र में गलत जानकारी देता है और एडमिशन के दौरान जानकारी गलत निकलती है तो ऐसे उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।
जेईई मेन परीक्षा 2019 में सिर्फ 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला था।