NIRF India Ranking: इस तारीख को रिलीज होगी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, जानिए पिछले साल कौन था टॉप पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2019 04:08 PM2019-03-29T16:08:01+5:302019-03-29T16:08:01+5:30

नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का गठन मानव संसाधन मंत्रालय (MHRD) द्वारा 29 सितंबर, 2015 को किया गया था।

nirf india ranking 2019 to be realesed on march 8 2019 top 10 universities | NIRF India Ranking: इस तारीख को रिलीज होगी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, जानिए पिछले साल कौन था टॉप पर

अलगे महीने आयेगी NIRF की रैंकिंग

नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 8 अप्रैल को रैंकिंग के आधार पर भारत के टॉप 10 यूनीवर्सिटी के नामों की घोषणा कर देगा। सूत्रों के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूनीवर्सिटी रैकिंग की घोषणा करेंगे। एनआईआरएफ इंडिया की सभी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग शिक्षा, लर्निंग, संसाधन, अनुसंधान, ग्रेजुएशन के परिणामों के आधार पर की जाती है।

इन 8 केटेगिरी के  हिसाब से मिलती है यूनीवर्सिटी को रैंकिंग

1. कॉलेज (Colleges)

2. यूनीवर्सिटी (Universities)

3. मैनेजमेंट  (Management)

4. मेडिकल  (Medical)

5. आर्किटेक्चर (Architecture)

6. इंजीनियरिंग (Engineering)

7. लॉ (Law)

8. फार्मेसी (Pharmacy)

NIRF के अनुसार 2018 के टॉप 10 यूनीवर्सिटी

रैंक 1: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru)

रैंक 2: जवाहर लाल नेहरु यूनीवर्सिटी(जेएनयू), नई दिल्ली (Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi)

रैंक 3: बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी (Banaras Hindu University (BHU), Varanasi)

रैंक 4: अन्ना यूनीवर्सिटी, चेन्नई   (Anna University, Chennai)

रैंक 5: यूनीवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद (University of Hyderabad, Hyderabad)

रैंक 6: जादवपुर यूनीवर्सिटी, कोलकाता  (Jadavpur University, Kolkata)

रैंक 7: यूनीवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली  (University of Delhi, Delhi)

रैंक 8: अमृता विश्वा विदयापीठ्म, कोयंबटुर  (Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore)

रैंक 9: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनीवर्सिटी, पुणे  (Savitribai Phule Pune University, Pune)

रैंक 10: अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी, अलीगढ़  (Aligarh Muslim University, Aligarh)   

क्या है NIRF (National Institutional Ranking Framework ) 

नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का गठन मानव संसाधन मंत्रालय (MHRD) द्वारा 29 सितंबर, 2015 को किया गया था। यह फ्रेमवर्क देश भर में संस्थानों की रैंकिंग करने के लिये एक
कार्यप्रणाली की रुपरेखा तैयार करती है।

Web Title: nirf india ranking 2019 to be realesed on march 8 2019 top 10 universities

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे