Maharashtra Board SSC/10th Result 2020: जानिए महाराष्ट्र बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, छात्रों को है लंबे समय से इंतजार

By रामदीप मिश्रा | Published: June 10, 2020 11:46 AM2020-06-10T11:46:42+5:302020-06-10T11:46:42+5:30

Maharashtra Board Result 2020: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने आठ जून को रिजल्ट जारी किया था।

msbshse Maharashtra Board SSC/10th Result 2020 date kab aayega result | Maharashtra Board SSC/10th Result 2020: जानिए महाराष्ट्र बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, छात्रों को है लंबे समय से इंतजार

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तैयारी में लगा हुआ हैमहाराष्ट्र बोर्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है।

Maharashtra Board Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तैयारी में लगा हुआ है और जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है।  हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट के संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

इस साल कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने आठ जून को रिजल्ट जारी किया था। फिलहाल इस साल की कॉपियों की मूल्यांकन किया जा रहा है। साथ ही साथ रिजल्ट की तैयारियां भी की जा रही हैं। 

Maharashtra 10th SSC result 2020: 10वीं के भूगोल का पेपर किया गया था रद्द

वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन कारण 10वीं के भूगोल के पेपर को रद्द कर दिया गया था। यह पेपर 23 मार्च को होना था। भूगोल के पेपर में छात्रों को औसत अंक दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि लंबित भूगोल का पेपर रद्द कर दिया गया इसलिए बोर्ड ने एसएससी छात्रों को लिखित परीक्षा में औसत अंक देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दूसरे पेपरों में छात्रों को औसत स्कोर दिए जा सकते हैं। 

यह भी कहा गया है कि अलग-अलग-योग्य छात्रों के लिए  वोकेशन विषयों की परीक्षा के मामले में एक समान नियम लागू किया जाएगा। बता दें, महाराष्ट्र में सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक छात्र ने परीक्षा दी थी।

MSBSHSE 10th Result 2020 के रिजल्ट ऐसे करें चेक 

स्टेप 1- छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।

स्टेप 2- लॉगइन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर ( SSC Result 2020) का लिंक होगा। 

स्टेप 3- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के छात्र लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।

स्टेप 5- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा।   

जानिए महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में 

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965  में किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है। 

English summary :
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) Maharashtra Board SSC Exam Result 2020 Dare: Students who have taken the exams have been waiting for the results for a long time. It is being said that the board is preparing for the 10th class results and can release in the first week of July.


Web Title: msbshse Maharashtra Board SSC/10th Result 2020 date kab aayega result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे