MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Result 2019: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें SMS और ऑनलाइन चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: May 28, 2019 10:25 AM2019-05-28T10:25:31+5:302019-05-28T10:25:31+5:30

MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट न सिर्फ ऑनलाइन देख सकते हैं बल्कि घर बैठे मोबाइल पर भी आसानी से देख सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन देखेने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन करें।

MSBSHSE Maharashtra board HSC class 12th Result 2019 check offline via sms or online at mahahsscboard.in | MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Result 2019: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें SMS और ऑनलाइन चेक

Demo Pic

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर रहा है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट न सिर्फ ऑनलाइन देख सकते हैं बल्कि घर बैठे मोबाइल पर भी आसानी से देख सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन देखेने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन करें।

Maharashtra HSC results 2019: SMS के जरिए ऐसे करें चेक

1- सबसे पहले छात्र अपने मैसेज बॉक्स को खोलें।

2- उसके बाद MHHSC टाइप करें और MHHSC टाइप करने के बाद स्पेस दें।

3- फिर अपना सीट नंबर डालें।

4- उसके बाद 57766 पर सेंड कर दें।

5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल के स्क्रीन पर होगा।

Maharashtra Board Result 2019: ऑनलाइन ऐसे करें चेक
 
1- छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।

2- लॉग इन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर ( HSC Result 2019) का लिंक होगा। 

3- महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं  के छात्र (MH HSC Result 2019/ Maharashtra Plus two (class 12th) Result 2019) लिंक पर क्लिक करें।

4- अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।

5- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट (HSC Result 2019) पेज पर आ जाएगा।   

MSBSHSE ने फरवरी-मार्च में आयोजिक करवाई थी परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में करवाया था। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख विद्यार्थी बठते हैं। पिछले साल 2018 में आए 12वीं बोर्ड (एचएससी) के रिजल्ट की बात करें तो 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया था। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 प्रतिशत था, जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी रहा था।

महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE HSC class 12th Result 2019) के बारे में 

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965  में किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है। परीक्षाएं इस साल फरवरी-मार्च 2018 में आयोजित की गई थी।

English summary :
MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Result 2019: Students can see their Maharashtra HSC 12th Result results not only online but also on offline via sms. To view the 12th result of the Maharashtra board online, login to the official website of the student board at mahahsscboard.in.


Web Title: MSBSHSE Maharashtra board HSC class 12th Result 2019 check offline via sms or online at mahahsscboard.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे