MSBSHSE 10th Results: झोपड़पट्टी में रहकर आदित्य ने 81.40 प्रतिशत अंक पाए, माता-पिता के कष्ट रंग लाए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 9, 2019 05:03 IST2019-06-09T05:03:36+5:302019-06-09T05:03:36+5:30

Maharashtra Board SSC Results 2019 Declared: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 77.10 फीसदी छात्र इस बार सफल रहे हैं। छात्र अपना रिजल्ट mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MSBSHSE 10th Results declared 2019: Aditya scored 81.40, success story | MSBSHSE 10th Results: झोपड़पट्टी में रहकर आदित्य ने 81.40 प्रतिशत अंक पाए, माता-पिता के कष्ट रंग लाए

MSBSHSE 10th Results: झोपड़पट्टी में रहकर आदित्य ने 81.40 प्रतिशत अंक पाए, माता-पिता के कष्ट रंग लाए

Highlightsमहाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।आदित्य राजेश कलमकर मानेवाड़ा रिंग रोड स्थित संजय गांधीनगर झोपड़पट्टी में रहता है.

नागपुर: माता-पिता सिलाई का काम करते हैं. संजय गांधीनगर झोपड़पट्टी में रहते हैं. घर के माली हालात ठीक नहीं हैं. फिर भी आदित्य राजेश कलमकर इस मानेवाड़ा स्थित जानकी नगर की न्यू ईरा इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थी ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. न्यू ईरा इंग्लिश स्कूल के संचालक रमेश तलेकर ने भी समय-समय पर आदित्य की मदद की. साथ ही भविष्य में भी उसकी पढ़ाई के लिए हरसंभव सहयोग करने की तैयारी दर्शायी है.

आदित्य राजेश कलमकर मानेवाड़ा रिंग रोड स्थित संजय गांधीनगर झोपड़पट्टी में रहता है. वह नर्सरी से जानकीनगर, उदयनगर की न्यू ईरा इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहा है. आदित्य का छोटा भाई तीसरी कक्षा में है. माता-पिता परिवार चलाने के लिए तुकड़ोजी चौक पर सिलाई का काम करते हैं. इससे मिलने वाली रकम से घर जैसे-तैसे चलता है. कॉन्वेंट में पढ़ने से शिक्षा का खर्च भी अधिक आता है. लेकिन न्यू ईरा इंग्लिश स्कूल के संचालक रमेश तलेकर ने समय-समय पर आदित्य की मदद की. उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया.

आदित्य ने भी लगन से पढ़ाई की. कोई परेशानी होने पर वह स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन लेता रहा. वह रात और सुबह मिलाकर रोजाना छह घंटे पढ़ाई करता था. जिद और लगन के दम पर उसने दसवीं में 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. घर की माली हालत कमजोर होने से दसवीं की परीक्षा देने के बाद से आदित्य सक्करदरा के किफायत बाजार मॉल में काम कर रहा है. विज्ञान संकाय में प्रवेश लेकर डॉक्टर बनने की इच्छा आदित्य ने जताई है. उसकी इस सफलता के प्रति न्यू ईरा इंग्लिश स्कूल के संचालक रमेश तलेकर ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आगे भी शिक्षा के लिए आदित्य की मदद करने का मानस व्यक्त किया है. 

Web Title: MSBSHSE 10th Results declared 2019: Aditya scored 81.40, success story

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे