मोदी सरकार ने जारी की ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ की लिस्ट, BHU-DU समेत ये पांच संस्थान शामिल

By भाषा | Published: September 6, 2019 09:51 AM2019-09-06T09:51:45+5:302019-09-06T09:51:45+5:30

Modi government released list of 'Institution of Eminence', these five institutions including BHU-DU included | मोदी सरकार ने जारी की ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ की लिस्ट, BHU-DU समेत ये पांच संस्थान शामिल

मोदी सरकार ने जारी की ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ की लिस्ट, BHU-DU समेत ये पांच संस्थान शामिल

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय : बीएचयू:, दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित 5 सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ठ संस्थान :आईओई: का दर्जा प्रदान किया। इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले महीने की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया ।

इस संबंध में एक अधिकार सम्पन्न समिति ने सुझाव दिया था । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘‘ आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय समेत पांच सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है । ’’

उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट संस्थान :आईओई: का दर्जा प्रदान करने के आशय पत्र पांच निजी संस्थानों के संबंध में जारी किये गए हैं जिनमें अमृता विद्यापीठम, तमिलनाडु, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओडिशा और मोहाली स्थित भारती इंस्टीट्यूट शामिल है। 

Web Title: Modi government released list of 'Institution of Eminence', these five institutions including BHU-DU included

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे