Mizoram Class 12 Exam 2020: मिजोरम बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से करवाएगा आयोजित

By भाषा | Updated: May 28, 2020 14:37 IST2020-05-28T14:37:53+5:302020-05-28T14:37:53+5:30

Mizoram Class 12 Exam 2020: एमबीएसई ने पहले कहा था कि ये परीक्षाएं 22 अप्रैल को आयोजित होंगी लेकिन राष्ट्रव्यापी बंद के बीच कई तरह की दिक्कतों का हवाला देते हुए विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया था।

mbse Mizoram board Class 12 Exam 2020 time table updated date sheet pdf at | Mizoram Class 12 Exam 2020: मिजोरम बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से करवाएगा आयोजित

मिजोरम में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमिजोरम सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से राज्य में बीच में ही रोक दी गई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी। कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू बंद की वजह से ये सभी परीक्षाएं मध्य मार्च में रोक दी गईं थीं।

Mizoram Class 12 exam 2020: मिजोरम सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से राज्य में बीच में ही रोक दी गई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी। मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुक्ति प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) की कला, विज्ञान और वाणिज्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से 18 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।

कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू बंद की वजह से ये सभी परीक्षाएं मध्य मार्च में रोक दी गईं थीं। उन्होंने बताया कि करीब 4,700 विद्यार्थी अर्थशास्त्र, रसायन, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे।

एमबीएसई ने पहले कहा था कि ये परीक्षाएं 22 अप्रैल को आयोजित होंगी लेकिन राष्ट्रव्यापी बंद के बीच कई तरह की दिक्कतों का हवाला देते हुए विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया था। हालांकि बाद में केंद्र सरकार की अपील के बाद अधिकारियों ने बंद की वजह से इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

वहीं एक अन्य अधिसूचना में बोर्ड ने यह भी कहा है कि दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं राज्य में 11 केंद्रों पर 16 जून को आयोजित की जाएंगी। 

English summary :
All these examinations were postponed in mid-March because of the coronavirus epidemic. He said that about 4,700 students were unable to take examinations in Economics, Chemistry, Social Science, Computer Science and Home Science. MBSE had earlier said that these exams will be held on April 22


Web Title: mbse Mizoram board Class 12 Exam 2020 time table updated date sheet pdf at

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे