मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट मिजोरम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 15 मार्च के बीच में आयोजित कराई थी।
साल 2018 में मिजोरम बोर्ड ने मई में ही दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी किया था। हालांकि बोर्ड ने अभी तक 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि बारहवीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं।
ऐसे करें चेक
1. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं। 2. इसके बाद होमपेज के रिजल्ट सेक्शन पर जाएं।3. इसके बाद नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।4. नाम और रोल नंबर डालकर दर्ज करें।5. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।