मणिपुर में 12 वर्षीय बच्चा 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाला सबसे युवा छात्र बनने जा रहा है। एक अधिकारी ने यहां बताया कि 141 आईक्यू स्कोर वाले आइजक पॉललुंगमुआन चुराचांदपुर जिले के ‘माउंट ओलिव स्कूल’ का छात्र है और 2020 में वह ‘हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (एचएसएलसी) की परीक्षा देगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए सरकार की अनुमति हासिल करने के लिए उसे मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी पास करनी होगी। मणिपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव चिथुंग मेरी थॉमस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मौजूदा नियम के अनुसार किसी विद्यार्थी की उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन पॉललुंगमुआन के मामले में इसमें छूट दी गई है क्योंकि यह एक ‘‘विशेष मामला’’ है।
इससे पहले राजस्थान के जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 (Rajasthan judicial services 2018 exam) की परीक्षा को पास कर एक नया इतिहास रच दिया था। मयंक प्रताप सिंह ने महज 21 साल की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 की परीक्षा पास की और अब वे देश के सबसे युवा जज बनने की राह पर हैं।