लाइव न्यूज़ :

एमपी बोर्ड रिजल्टः 10वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, भिंड के अभिनव शर्मा टॉप, सीएम बोले-मेरा आशीर्वाद सदैव साथ

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 4, 2020 19:08 IST

10 वीं की परीक्षा में भिंड के अभिनव शर्मा ने टॉप किया है. परीक्षा में गुना के लक्षदीप धाकड़ को द्वितीय और गुना के प्रियांश रघुवंशी को प्रदेश में तीसरा स्थान अभिनव सहित 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक अर्जित किए हैं. टाप टेन में से 360 छात्रों ने स्थान बनाया है. 23 छात्रों को 299 अंकों से संतोष करना पड़ा है.

Open in App
ठळक मुद्देमाशिमं के अनुसार प्रदेश में इस साल 8 लाख 91 हजार 866 नियमित परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है. 3 लाख 42 हजार 390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 2 लाख 15 हजार 162 द्वितीय श्रेणी में और 2922 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 5 लाख 60 हजार 474 परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास हुए. जिसका परीक्षा परिणाम 62.84 प्रतिशत रहा.

भोपालः मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा में पिछले सालों की तरह लड़कियों ने बाजी मारी. इस बार की परीक्षा में  65.87 फीसदी छात्राएं पास हुुई हैं, जबकि 60.09 प्रतिशत छात्र ही पास हो सके हैं.

10 वीं की परीक्षा में भिंड के अभिनव शर्मा ने टॉप किया है. परीक्षा में गुना के लक्षदीप धाकड़ को द्वितीय और गुना के प्रियांश रघुवंशी को प्रदेश में तीसरा स्थान अभिनव सहित 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक अर्जित किए हैं. टाप टेन में से 360 छात्रों ने स्थान बनाया है. 23 छात्रों को 299 अंकों से संतोष करना पड़ा है.

माशिमं के अनुसार प्रदेश में इस साल 8 लाख 91 हजार 866 नियमित परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसमें 3 लाख 42 हजार 390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 2 लाख 15 हजार 162 द्वितीय श्रेणी में और 2922 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

इस तरह कुल 5 लाख 60 हजार 474 परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास हुए. जिसका परीक्षा परिणाम 62.84 प्रतिशत रहा. वहीं 1 लाख 8 हजार 448 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. इन्हें दोबारा परीक्षा का अवसर दिया जाएगा. वहीं 1444 छात्रों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण फिलहाल रोके गए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एम.पी. बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में यदि अपेक्षा अनुरूप किसी विद्यार्थी का परिणाम न आया हो, वह असफल हुआ हो तो भी दु:खी और निराश होने की जरूरत नहीं है. जीवन में अभी और भी बहुत मौके मिलेंगे. कई परीक्षाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिसमे ये विद्यार्थी भी विजयी होंगे, मेरा आशीर्वाद सदैव साथ है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना