SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट, छात्र सबसे पहले यहां देखें

By रामदीप मिश्रा | Published: August 7, 2020 09:47 AM2020-08-07T09:47:29+5:302020-08-07T09:47:29+5:30

Karnataka SSLC/10th Exam Result 2020 Date & Timing: कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने पिछले महीने कहा था कि केएसईईबी अगस्त के पहले सप्ताह में कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा। बता दें, कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस और जद (एस) के कड़े विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई थी।

Karnataka SSLC/10th exam result 2020 KSEEB board result to be declared today karresults.nic.in | SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट, छात्र सबसे पहले यहां देखें

कर्नाटक बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर सकता है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने पिछले महीने कहा था कि केएसईईबी अगस्त के पहले सप्ताह में कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा। बता दें, कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस और जद (एस) के कड़े विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई थी। विपक्ष राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहा था। 

एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र इसके लिए उपस्थित हुए।

Karnataka Class 10 result: इन स्टेप्स के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।

2- यहां दिए हुए लिंक Examination/Result (Karnataka SSLC Class 10 results 2020) पर क्लिक करें।

3- इसके बाद छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।

4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।

5- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए। 

English summary :
Karnataka Senior Secondary Education Examination Board (KSEEB) SSLC/10th exam result 2020 can declare the result of class 10 today. However, no official announcement has been made by the board in this regard. After the result is released, students can easily check their result by logging on to the official website of the board, karresults.nic.in.


Web Title: Karnataka SSLC/10th exam result 2020 KSEEB board result to be declared today karresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे