जम्मू कश्मीरः करीब 4500 छात्र-छात्राओं ने उठाया पीएम स्कॉलरशिप योजना का लाभ, 6 साल में सर्वाधिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2019 08:36 IST2019-10-14T08:36:50+5:302019-10-14T08:36:50+5:30

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 4500 विद्यार्थियों ने इसके तहत देश के अलग-अलग कॉलेज में प्रवेश लिया। यह आंकड़ा पिछले 6 साल में सर्वाधिक है। 

Jammu and Kashmir: About 4500 students take advantage of PM scholarship scheme, highest in 6 years | जम्मू कश्मीरः करीब 4500 छात्र-छात्राओं ने उठाया पीएम स्कॉलरशिप योजना का लाभ, 6 साल में सर्वाधिक

जम्मू कश्मीरः करीब 4500 छात्र-छात्राओं ने उठाया पीएम स्कॉलरशिप योजना का लाभ, 6 साल में सर्वाधिक

Highlightsइन विद्यार्थियों में करीब 2400 जम्मू क्षेत्र से हैं, 1474 कश्मीर और शेष लद्दाख इलाके के विद्यार्थी हैं। कश्मीर घाटी में लगातार 69 दिन से लगी पाबंदियों में सोमवार को बड़ी ढील दी गई है।

जम्मू कश्मीर में स्नातक की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं ने बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री विशेष स्कॉलरशिप स्कीम (PMSSS) योजना का लाभ उठाया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 4500 विद्यार्थियों ने इसके तहत देश के अलग-अलग कॉलेज में प्रवेश लिया। यह आंकड़ा पिछले 6 साल में सर्वाधिक है। 

रिपोर्ट के मुताबिक इन विद्यार्थियों में करीब 2400 जम्मू क्षेत्र से हैं, 1474 कश्मीर और शेष लद्दाख इलाके के विद्यार्थी हैं। पिछले साल पीएमएसएसएस योजना के तहत करीब 2500 छात्रों ने प्रवेश लिया था। उससे पहले साल में यह आंकड़ा 3000 था।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद से ही घाटी में पाबंदियां जारी हैं। दो नए केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर से सृजित हो जाएंगे।

कश्मीर घाटी में लगातार 69 दिन से लगी पाबंदियों में बड़ी ढील देते हुए जम्मू्-कश्मीर प्रशासन ने घोषणा की कि करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं सोमवार दोपहर से बहाल हो जाएंगी।
 

Web Title: Jammu and Kashmir: About 4500 students take advantage of PM scholarship scheme, highest in 6 years

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे